Placeholder canvas

Honey Singh का हुआ तलाक, एलिमनी में पत्नी को दिये एक करोड़

पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह(Honey Singh) और पत्नी शालिनी तलवार का तलाक हो गया है. दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैमिली कोर्ट ने 8 सितम्बर को इस मामले की सुनवाई की है. दिल्ली के साकेत कोर्ट के जज विनोद कुमार की कोर्ट में यह सुनवाई हुई. इसके दौरान हनी सिंह(Honey Singh) ने एलिमनी के तौर पर 1 करोड़ रुपये का चेक सील्ड लिफाफे में शालिनी तलवार को दिया है. 

कोर्ट में यो यो हनी सिंह(Honey Singh) और शालिनी तलवार के बीच काउंटर-एलिगेशन के बाद मामला सेटल हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच 1 करोड़ की एलिमनी पर समझौता हुआ है. मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी, जिसमें अगले प्रस्ताव पर सुनवाई की जाएगी. 

शालिनी ने लगाए थे हनी(Honey Singh) पर बड़े आरोप

कई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 1 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ता पर सहमति हुई है, हालांकि, कोई आधिकारिक दस्तावेज सामने नहीं आया है, जो गुजारा भत्ता के सटीक विवरण का खुलासा करता हो। पिछले वर्ष शालिनी ने हनी सिंह(Honey Singh) के खिलाफ “द प्रोटेक्शन ऑफ वोमेन फ्राम डोमेस्टिक एक्ट” के तहत मामला दर्ज कराया था। शालिनी ने तब गुजारा भत्ता के रूप में 20 करोड़ रुपये की मांग की थी। शालिनी ने घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण एक्ट 2005 की धारा 18 के तहत न्यायालय से प्रोटेक्शन ऑर्डर पारित करने का आग्रह किया था और सिंगर हनी सिंह(Honey Singh) से घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 महिलाओं के संरक्षण के प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही थी।

हनी सिंह(Honey Singh) का आरोपों से इनकार

आरोप लगने के बाद हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपना बयान जारी किया था- सिंगर- रैपर हनी ने बयान में लिखा, “मेरी साथी/पत्नी, श्रीमती शालिनी तलवार द्वारा मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। आरोपों से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं।”