बिजनेस की दुनिया के बड़े नाम Gautam Adani और अपनी चाय की वजह से चर्चित प्रफुल्ल बिल्लौर उर्फ़ MBA चायवाला एक नई ‘सोशल मीडिया पनौती’ ट्रेंड में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन दोनों की साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पैरोडी अकाउंट “Gautam Adani (Modi’s family)” ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की, जिसमें प्रफुल्ल बिल्लौर गौतम अडानी के साथ सेल्फी खींचते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा गया है, “जिंदा पकड़ना है सा* को!”

यहां ये भी बताना जरूरी है कि प्रफुल्ल बिल्लोर ने 24 जून, 2024 गौतम अडानी के साथ एक सेल्फी पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. अब इसी तस्वीर को इस पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है.

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का एक नया कारण बना दिया है. इस बार निशाने पर हैं प्रफुल्ल बिल्लौर, जिन्हें लोग मज़ाक में ‘पनौती’ कहकर बुला रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि जहां भी प्रफुल्ल बिल्लौर की उपस्थिति होती है, वहां किसी न किसी तरीके से मुसीबत आ ही जाती है.

‘पनौती’ का नया चेहरा बने प्रफुल्ल बिल्लौर

यह पहली बार नहीं है जब प्रफुल्ल बिल्लौर को किसी सेलिब्रिटी के साथ देखे जाने के बाद विवाद छिड़ा है. सोशल मीडिया के ज्ञानी फैंस ने ऐसे कई उदाहरण खोज निकाले हैं, जहां MBA चायवाला के साथ सेल्फी के बाद लोगों के साथ कुछ न कुछ असहज घटनाएं घटित हुई हैं. आइए कुछ दिलचस्प किस्सों पर नज़र डालते हैं:

  1. रितेश अग्रवाल (OYO Founder) से मुलाकात
    जब प्रफुल्ल ने रितेश अग्रवाल से मुलाकात की थी, उसके बाद से ही OYO के बिजनेस में दिक्कतों की खबरें आने लगीं. फैंस ने इसको लेकर कई मज़ेदार मीम्स शेयर किए थे, जिसमें लिखा था, “रितेश ने MBA चायवाले से मिलकर मुसीबत मोल ले ली.”
  2. वरुण धवन और उनका फिल्मी करियर
    एक समय पर वरुण धवन ने भी MBA चायवाला की चाय का स्वाद चखा था, लेकिन उसके बाद वरुण की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चलीं. लोगों ने इसे भी एक ‘पनौती’ का परिणाम बताया और कहा, “वरुण भाई, चाय की चुस्की लेते ही करियर में आ गई गिरावट.”
  3. सौरव गांगुली के साथ मुलाकात
    भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’ सौरव गांगुली से मिलने के बाद भी प्रफुल्ल को काफी ट्रोल किया गया था. गांगुली के एक विवादित बयान और बाद में BCCI से जुड़े विवादों को भी सोशल मीडिया पर ‘MBA चायवाला इफेक्ट’ का नाम दिया गया था.

ये भी पढ़ें : Gautam Adani पर SEC का आरोप: जानिए सोलर प्रोजेक्ट्स में रिश्वत और भ्रष्टाचार की पूरी कहानी

क्या वाकई ‘पनौती’ है MBA चायवाला?

सोशल मीडिया पर इस नए ट्रेंड को देखते हुए फैंस का कहना है कि शायद अडानी साहब को भी अब अपने बिजनेस और इमेज पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि ‘MBA चायवाला पनौती’ का लेबल उनके साथ चिपकता जा रहा है. फैंस मज़ाक में यह भी कह रहे हैं कि अगली बार अडानी अगर प्रफुल्ल बिल्लौर के साथ दिखते हैं, तो उन्हें पक्का विवादों का सामना करना पड़ेगा.

यह सब मज़ेदार ट्रोलिंग भले ही हास्य के रूप में हो रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इस चर्चा ने MBA चायवाला को एक खास अंदाज में लोकप्रिय बना दिया है. शायद प्रफुल्ल बिल्लौर को इस पूरे विवाद पर भी एक गर्मागर्म चाय के साथ सोचने का मौका मिलना चाहिए!

क्या आगे भी जारी रहेगा पनौती ट्रेंड?

यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे प्रफुल्ल बिल्लौर किन और मशहूर हस्तियों से मिलते हैं और क्या वाकई हर बार ऐसा ही कुछ होने वाला है. लोगों का कहना है कि “अडानी साहब संभल जाएं, क्योंकि इस बार पनौती का असर बड़ा हो सकता है!”

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.