पर्थ में भारत और आस्ट्रेलिया (India at Australia) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज़ KL Rahul का आउट होना काफ़ी चर्चा का विषय बन गया है.
यह घटना भारत की पारी के 23वें ओवर में हुई, जब KL Rahul 26 रन बनाकर खेल रहे थे और थर्ड अंपायर के फैसले के बाद उन्हें आउट करार दिया गया. इस फैसले ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स में नाराज़गी और असंतोष को जन्म दिया है.
कैसे आउट हुए KL Rahul?
मिशेल स्टार्क का सामना करते हुए KL Rahul एक मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहे थे और अपनी पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. स्टार्क की गेंद लाइन से बाहर निकल रही थी और राहुल ने इस बॉल को रोकने के लिए आगे बढ़कर डिफेंड करने का प्रयास किया.
गेंद बल्ले के क़रीब से गुज़री और विकेटकीपर एलेक्स केरी ने उसे पकड़ लिया. पहले तो ऑन-फील्ड अंपायर ने KL Rahul को नॉट आउट दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने review लिया और faint edge का दावा किया.
रिव्यू में क्या दिखा?
रिव्यू के दौरान, Snicko पर एक spike दिखाई दिया जो इस बात का संकेत था कि गेंद और बल्ले के बीच संपर्क हुआ है. लेकिन फ्रंट-ऑन रिप्ले काफ़ी अनक्लियर था और यह तय करना मुश्किल था कि आवाज़ बल्ले से आई या बल्ले-पैड के संपर्क से.
फिर भी, थर्ड अंपायर ने सिर्फ़ spike को edge का प्रमाण मानते हुए ऑन-फील्ड डिसीजन को बदल दिया और KL Rahul को आउट करार दे दिया. राहुल ने फील्ड छोड़ते वक्त अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की और अंपायर से इस फैसले पर असहमति जताई.
India at Australia सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
केएल राहुल के इस डिस्मिसल के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह का रिएक्शन देखने को मिला. फैंस ने इस फैसले को “joke” यानी मज़ाक तक कहा और अंपायरिंग की तकनीक और उनके आंशिक सबूत पर आधारित फैसलों पर सवाल उठाए.
कई लोगों का कहना था कि जब फ्रंट-ऑन एंगल से कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला, तो benefit of doubt KL Rahul को मिलना चाहिए था.
KL Rahul के इस dismissal पर आया फैसला आने वाले समय में क्रिकेट के नियमों और तकनीक के इस्तेमाल पर नए सवाल खड़े कर सकता है.
फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे अनक्लियर सिचुएशंस में बल्लेबाज़ को ही फायदा मिलना चाहिए और तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ तब होना चाहिए जब हर एंगल से स्पष्ट प्रमाण मौजूद हों.
Live Score Update: करंट स्कोर अपडेट
आस्ट्रेलिया और भारत (India at Australia) के बीच खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने 36 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. मैच के दूसरे सेशन में ऋषभ पंत (26*) और नीतीश रेड्डी (10*) रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.