राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2023 SRH vs KKR) के बीच आईपीएल 2023 का 47वां मैच 4 मई शुक्रवार को खेला गया। इस मैच को मेजबान टीम अपने नाम करने में सफल रही।
वहीं हैदराबाद तकरीबन अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वह अगर अब अपने बचे हुए सारे मुकाबले जीत जाते हैं, तब ही वह प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएंगे। कोलकाता को इस सीजन हैदराबाद (IPL 2023 SRH vs KKR) ने कोलकाता में हराया था। अब केकेआर ने उसका बदला हैदराबाद को हैदराबाद में हराकर पूरा किया है। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस मैच में आखिर क्या-क्या घटा।
केकेआर ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2023 SRH vs KKR) के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बोर्ड पर लगाए। रिंकू सिंह ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं कप्तान नीतीश राणा ने भी 42 रन की अच्छी पारी खेली। आंद्रे रसेल ने भी 160 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाए।
इसके अलावा बात करें हैदराबाद के गेंदबाजों की तो मार्को यानसेन और टी नटराजन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, एडन मार्करम और मयंक मार्कंडेय को भी एक-एक सफलता मिली।
कोलकाता ने सिर्फ 5 रन से जीता मैच
सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने आई तो ऐसा लग रहा था कि वह यह मैच आराम से जीत जाएंगे। जब कप्तान एडन मार्करम बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह मैच तो एसआरएच की मुठ्ठी में है। लेकिन मार्करम के आउट होते ही पूरी तस्वीर बदल गई।
हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हार गई। हैदराबाद की ओर से मार्करम ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने भी 36 रन की अच्छी पारी खेली। वहीं कोलकाता की तरफ से वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा हर्षित राणा, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता मिली।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.