Placeholder canvas

E-Bike की दुनिया हिला देगी ये बाइक, 200 KM की धाकड़ रेंज, 8 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड

E-Bike: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इंडियन मार्केट में तेजी से इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स (Electric Bike) की डिमांड भी बढ़ रही है। बेहतर रेंज, स्पीड और लुक्स के साथ लॉन्च हो रहीं इलेक्ट्रिक बाइक्स को यूथ भी काफी पसंद कर रहा है।

इसका सबसे बड़ा कारण पेट्रोल बाइक्स जैसी सभी खूबियों के साथ आने वाली इन बाइक्स को चलाना भी काफी किफायती है। इसी को देखते हुए अब देसी कंपनियों के साथ ही विदेशी कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रही हैं।

इसी कड़ी में अब ऑर्क्सा मोटर्स भी इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक (E-Bike) के साथ दस्तक देने जा रहा है। Orxa Mantis नाम से लॉन्च होने वाली कंपनी की ये बाइक अपने लुक्स के कारण चर्चा में है। बेहद कलरफुल और किसी भी स्पोर्ट्स बाइक को टक्कर देने के लिए शानदार लुक्स के साथ मांटिस जल्द ही इंडिया में लॉन्च होगी। बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले दो महीने में मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में पेश करेगा।

यह भी पढ़ें: Tata Cars Price: टाटा की कारें फिर हुईं महंगी, चेक करें टियागो-पंच के नए दाम

जबर्दस्त रेंज

कंपनी का दावा है कि मांटिस सिंगल चार्ज में 200 किमी। तक की रेंज देगी है। मोटरसाइकिल (E-Bike) में 9 किलोवॉट का बैटरी पैक है। ये बैटरी पैक 18 किलोवॉट की मोटर को पावर देता है। बाइक को नॉर्मल चार्जर से करीब 5 घंटे और फास्ट डीसी चार्जर से 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटे की है और ये केवल 8 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।

मोटरसाइकिल में डीआएल के साथ ही एलईडी लाइट्स, रियर मोनोशॉक और फ्रंट टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। इसी के साथ कई खास फीचर्स भी इसे भीड़ से अलग करते हैं। बाइक में नेविगेशन, राइड एनालिटिक्स, मैसेज और कॉल अलर्ट के साथ ही डिस्टेंस टू एंप्टी, सर्विस रिमाइंडर, रिमोट लॉकिंग जैसे कई फीचर्स हैं।

एक ही वेरिएंट

कंपनी फिलहाल इसका एक ही वेरिएंट इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आने वाले समय में इसके दो और वेरिएंट्स देखे जा सकते हैं। इंडिया में लॉन्च होने वाले वेरिएंट में डिस्क ब्रेक्स के साथ ही अलॉय व्हील स्टैंडर्ड ऑफरिंग होगी। फिलहाल कंपनी ने मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की आधिकारिक तारीख और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि मोटरसा‌इकिल 3 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हो सकती है।