PS2 Box Office (1)

निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS2 Box Office) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पोन्नियिन सेल्वन 2 मोस्ट पॉपुलर हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है। च‍ियान विक्रम, ऐश्‍वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृष्‍णा कृष्‍णन की यह फिल्‍म चोल राजवंश की कहानी पर आधारित है। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।

दर्शकों को यह फिल्म (PS2 Box Office) खूब पसंद आ रही है। हर तरफ इसकी तारीफ हो रही है, रिलीज के साथ ही फिल्म का दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखा जा रहा है। फिल्म शुक्रवार 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

फिल्म (PS2 Box Office) ने रिलीज के चार दिन भीतर ही वर्ल्डवाइड नया रिकॉर्ड बना दिया है। जहां फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार लिया है, तो वहीं ट्रेड एनालिस्‍ट रमेश बाला के मुताबिक, वर्ल्‍डवाइड फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीकेंड में 200 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें: जान से मारने की धमकी के बाद Salman Khan को मिली Y+ सिक्योरिटी, Kangana बोलीं- अब डरने की बात नहीं

पोन्नियिन सेल्वन 2: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (PS2 Box Office) मूल रूप से एक तमिल फिल्म है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ में भी रिलीज हुई है। हालांकि, भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म को तमिल के अलावा दूसरी भाषाओं में अच्छा रेस्‍पॉन्‍स मिला है। इसके अलावा फिल्म के विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। शनिवार 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ और दूसरे दिन 26 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म ने 30.3 करोड़ का बिजनेस किया।

फिल्म ने चौथे दिन की किनती कमाई

वहीं अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म ने 24.52 करोड़ रुपये बटोरे। इसी के साथ पीरियड सागा की कुल कमाई 100 करोड़ से ज्यादा यानी 105.02 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

बता दें कि पीएस 2 का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया गया है। पोन्नियिन सेल्वन का पहला पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में दुनियाभर में लगभग 500 करोड़ का करोबार किया था।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।