Lucky Bhaskar OTT Release : नवंबर का महीना बीतने वाला है. इस आखिरी हफ्ते में OTT के दर्शकों को क्राइम से लेकर सस्पेंस और रोमांस से लेकर ड्रामा तक बहुत कुछ मिलने वाला है. हिंदी के दर्शकों को जहां एक ओर जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी की क्राइम-थ्रिलर ‘सिकंदर का मुकद्दर’ के दीदार होंगे.
वहीं साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘Lucky Bhaskar’ भी अब OTT पर दस्तक देने वाली है. लिंडसे लोहान और इयान हार्डिंग की हॉलिडे रोमांटिक कॉमेडी ‘आवर लिटिल सीक्रेट’ भी इस हफ्ते आपका मनोरंजन करने के लिए आ रही है.
तो आइए एक नजर डालते हैं, 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच OTT पर रिलीज होने वाली 8 नई फिल्मों और सीरीज की लिस्ट पर:
OTT Release November 2024
1. Lucky Bhaskar (November 28)
वेंकी अटलुरी के डायरेक्शन में बनी ‘Lucky Bhaskar’ दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में दुलकर सलमान लीड रोल में हैं और उनके साथ मीनाक्षी चौधरी की जोड़ी है. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई है. बॉक्स ऑफिस पर देश में 102 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्म अब OTT पर आ रही है.
कहानी के केंद्र में भास्कर है, जो एक निम्न-मध्यम वर्ग का इंसान है. वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. आर्थिक तंगी से तंग भास्कर धोखाधड़ी से पैसे कमाने की जोखिम भरी दुनिया में कदम रखता है. लेकिन इसके बाद उसकी जिंदगी कुछ अलग ही अंदाज में बदल जाती है.
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 28 नवंबर को रिलीज होगी. मूल रूप से तेलुगू में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी देखी जा सकेगी.
2. Sikandar ka Muqaddar (November 29)
जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी की यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है. इस फिल्म को सीधे OTT पर रिलीज किया जा रहा है. कहानी का प्लॉट साल 2008 का है, जहां हीरे की चोरी होती है. जसविंदर सिंह (जिमी शेरगिल) एक सख्त पुलिस अधिकारी है. वह मामले को सुलझाने के लिए चोरों के पीछे है.
तीन लोगों पर शक की सूई है. सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी), कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया), और मंगेश देसाई (राजीव मेहता) के पास छुपाने के लिए बहुत कुछ है. फिल्म के बाकी कलाकारों में जोया अफरोज, दिव्या दत्ता और रिद्धिमा पंडित भी हैं. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 29 नवंबर से स्ट्रीम होगी.
3. Our Little Secret (November 27)
‘आवर लिटिल सीक्रेट’ एक हॉलिडे रोमांटिक कॉमेडी है. इसमें लिंडसे लोहान ने एवरी और इयान हार्डिंग ने लोगन की भूमिका निभाई है. दोनों पूर्व प्रेमी हैं, जो अजीब हालात में एक-दूसरे से फिर मिलते हैं.
अपने ब्रेकअप के एक दशक बाद, एवरी और लोगन क्रिसमस के दौरान एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं, लेकिन इस कहानी में ‘भाई-बहन’ के रिश्ते का ट्विस्ट आता है. दोनों अपने बीते हुए कल को छुपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है दोनों की जिंदगी बवंडर की तरह हो जाती है.
यह फिल्म आप OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 27 नवंबर से देख सकते हैं.
4. The Madness (November 28)
‘द मैडनेस’ एक दिल दहला देने वाली थ्रिलर वेब सीरीज है. इसमें एमी अवॉर्ड जीत चुके कोलमैन डोमिंगो ने मुन्सी डेनियल का रोल प्ले किया है, जो एक पत्रकार है. पोकोनोस के सुदूर जंगलों में शांति की तलाश कर रहे डेनियल को एक खौफनाक हत्या के बारे में जानकारी मिलती है.
कहानी कुछ इस तरह बदलती है कि अब तक समाज का एक सम्मानित व्यक्ति समझे जाने वाले डेनियल भगोड़ा कहलाने लगता है. कहानी में एक भयावह साजिश है, जहां डेनियल को बेगुनाही साबित करनी पड़ती है.
सीरीज में मार्शा स्टेफनी ब्लेक, गैब्रिएल ग्राहम और जॉन ऑर्टिज भी हैं. यह सीरीज Netflix पर 28 नवंबर को रिलीज होगी.
5. Hard North (November 29)
‘हार्ड नॉर्थ’ एक सर्वाइवल डॉक्यूमेंट्री-सीरीज है. यह आपको कनाडा के उत्तरी जंगल में लेकर जाती है. आठ एपिसोड में यह कनाडाई लोगों के एक ग्रुप की यात्रा को दिखाती है.
ये लोग धरती के सबसे निर्मम इलाकों में से एक में जीवन जीने की चुनौती का सामना करते हैं. यह सीरीज आपको कुदरत की सुंदरता और उसके निर्दयी चुनौतियों से सामना करवाती है. इसे आप OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर 29 नवंबर से देख सकते हैं.
6. A Paris Christmas Waltz (November 29)
‘ए पेरिस क्रिसमस वाल्ट्ज’ एक दिल को छू लेने वाली कहानी है. यह एम्मा नाम की एक महिला की कहानी है, जो छुट्टियों के दौरान अपनी नौकरी छोड़ देती है और जिंदगी में कुछ नए की तलाश में आगे बढ़ती है.
इस सफर पर एम्मा की मुलाकात लियो से होती है, जो कभी एक प्रोफेशनल डांसर था. कहानी में आगे कुछ ऐसा होता है कि दोनों क्रिसमस के मौके पर आयोजित एक डांस कंपीटिशन में साथ हिस्सा लेते हैं. दोनों इसके बाद पेरिस की खूबसूरत सड़कों पर घंटों का साथ पाते हैं.
दोनों के रिश्तों के साथ-साथ डांस को लेकर उनका जुनून भी बढ़ता है. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 29 नवंबर को रिलीज होगी.
7. The Snow Sister (November 29)
माजा लुंडे और लिसा आइसाटो के लिखे मशहूर उपन्यास पर आधारित ‘द स्नो सिस्टर’ एक दिल को छू लेने वाली कहानी है. जूलियन युवा है, जिसकी क्रिसमस की खुशी बहन को खोने के दुख से फीकी पड़ जाती है.
छुट्टियों के मौसम और दर्द के बीच जूलियन की मुलाकात हेडविग से होती है. जैसे-जैसे दोनों करीब आते हैं, जूलियन के टूटे हुए दिल को मरहम का सुकून मिलता है. लेकिन इस कहानी में एक रहस्यमय घर और पास में रहने वाला एक बूढ़ा आदमी भी है.
यह फिल्म Netflix पर 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.
8. The Trunk (November 29)
साउथ कोरियन कहानियों के दीवानों के लिए इस हफ्ते ‘द ट्रंक’ के रूप में एक रहस्यमय ड्रामा सीरीज रिलीज हो रही है. इन-जी (सियो ह्यून-जिन) एक फैसिलिटेटर है. उसकी कंपनी एक तय समय के लिए शादियां करवाती है.
इन-जी की जिंदगी तब बदलने लगती है, जब वह जंग-वोन (गोंग यू) के साथ अपने 5वें कॉन्ट्रैक्ट में आती है. जंग-वोन एक म्यूजिशियन है. वह अपनी दिवंगत पत्नी की यादों से परेशान है.
कम समय के लिए शादी का इन-जी का यह बिजनस में तब भूचाल आता है, जब झील से एक रहस्यमय ट्रंक निकलता है। अचानक नए-नए खुलासे होने लगते हैं.
यह वेब सीरीज किम रियो-रयोंग के मशहूर उपन्यास पर आधारित है. इस सीरीज को आप Netflix पर 29 नवंबर से देख सकते हैं.