Urvil Patel Century: IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ था. ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की बोली लगी, तो कई अनसोल्ड रहे. अनसोल्ड खिलाड़ियों में उर्विल पटेल का भी नाम शामिल रहा. उर्विल इन दिनों गुजरात के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं.
तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
उर्विल ने टूर्नामेंट में सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह दुनिया में सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. पंत ने 2018 में दिल्ली के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 32 गेंदों में शतक पूरा किया था.
शानदार पारी
उर्विल ने 35 गेंदों में 7 चौके और 12 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका शतक 28 गेंदों में ही पूरा हुआ. उनके बल्ले से यह ताबड़तोड़ पारी रन चेज करते हुए निकली.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक (पूरी दुनिया में)
- साहिल चौहान – 27 गेंदें – 2024 में एस्टोनिया बनाम साइप्रस
- उर्विल पटेल – 28 गेंद – गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024
- क्रिस गेल – 30 गेंद – आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
गुजरात की जीत
मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ. मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी त्रिपुरा ने 20 ओवर में 155/8 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए श्रीदाम पॉल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए.
उर्विल का कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 10.2 ओवर में 156/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए उर्विल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा ओपनिंग पर उनके साथ उतरे आर्या देसाई ने 24 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए.