UIDAI Jobs 2024: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए UIDAI ने डिप्टी डायरेक्टर (Deputy Director) और सीनियर अकाउंट ऑफिसर (Senior Account Officer) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.

UIDAI Jobs 2024: आवेदन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार यहां आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

UIDAI Jobs 2024: पदों की बहाली

UIDAI के इस भर्ती के जरिए ऑफिसर के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 20 जनवरी 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

क्या है योग्यता

UIDAI की इस भर्ती के लिए जो कोई भी अप्लाई करना चाह रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आवेदन की अंतिम तिथि तक अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.

कितनी होगी सैलरी

चयनित अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार निम्नलिखित वेतनमान दिया जाएगा:

  • डिप्टी डायरेक्टर: वेतन मैट्रिक्स लेवल-11 के तहत 67,700 रुपये से 2,08,700 रुपये प्रतिमाह.
  • सीनियर अकाउंट ऑफिसर: वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार UIDAI के आधिकारिक नोटिफिकेशन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर इसे सही तरीके से भरें. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें और इसे नीचे दिए गए पते पर अंतिम तिथि तक जमा करें.

आवेदन पत्र भेजने का पता:
निदेशक (मानव संसाधन),
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI),
क्षेत्रीय कार्यालय,
ब्लॉक-V, प्रथम तल, हाउसफेड कॉम्प्लेक्स,
बेलटोला-बसिष्ठ रोड, दिसपुर, गुवाहाटी – 781006.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.