Ola Electric ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए ‘Gig और S1 Z’ स्कूटर रेंज के लॉन्च की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि इन स्कूटरों को आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए लॉन्च किया गया है.
Ola Electric के नए स्कूटर्स सिर्फ 499 रुपए में होंगे बुक
ख़ास बात ये है कि इस नए Electric Scooter रेंज की शुरुआती कीमत महज 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इनकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिन्हें महज 499 रुपये में बुक किया जा सकता है.
वेरिएंट्स और कीमत
Ola Electric द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूटरों की नई रेंज में Ola Gig, Ola Gig+, Ola S1 Z और Ola S1 Z+ शामिल हैं. जिनकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपये, 49,999 रुपये, 59,999 रुपये और 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इन स्कूटरों में कंपनी ने रिमूवेबल बैटरी पैक दिया है जो इनकी चार्जिंग को और भी आसान बनाते हैं.
वेरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
---|---|
Ola Gig | 39,999 रुपये |
Ola Gig Plus | 49,999 रुपये |
Ola S1 Z | 59,999 रुपये |
Ola S1 Z Plus | 64,999 रुपये |
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, “मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ-साथ स्कूटरों की नई रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में एक नई क्रांति लाएगी. ओला गिग और ओला एस1 जेड सीरीज की डिलीवरी क्रमशः अप्रैल 2025 और मई 2025 से शुरू होगी.”
Ola Gig
कीमत: 39,999 रुपये
Ola Gig को छोटी राइड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस स्कूटर में मज़बूत फ्रेम, डिज़ाइन, पर्याप्त रेंज, रिमूवेबल बैटरी, पर्याप्त पेलोड क्षमता और बेहतर सेफ्टी का दावा किया जा रहा है. इस स्कूटर में कंपनी ने रिमूवेबल 1.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 112 किमी (IDC-प्रमाणित) की ड्राइविंग रेंज देगा. इसे 12 इंच के टायर से लैस किया गया है. ये स्कूटर B2B बिजनेस के लिए उपयुक्त माना जा रहा है.
Ola Gig+
कीमत: 49,999 रुपये
इस स्कूटर को भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले गिग वर्कर्स के लिए बनाया गया है. Ola Gig Plus स्कूटर 45 किमी/घंटा की अधिकतम गति के साथ दौड़ सकता है. इसे कंपनी ने 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल सिंगल/डुअल बैटरी के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर की सिंगल बैटरी 81 किमी की रेंज देती है यानी दो बैटरियों के साथ ये स्कूटर 157 किमी की रेंज देने में सक्षम है. ये स्कूटर 1.5 kW के पीक आउटपुट के साथ एक हब मोटर द्वारा ऑपरेट होता है.
Ola S1 Z
कीमत: 59,999 रुपये
S1 Z को कंपनी ने पर्सनल यूज स्कूटर के तौर पर डिज़ाइन किया है. इस स्कूटर में 1.5 kWh की रिमूवेबल डुअल बैटरी मिलती है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. इसमें LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी (key) मिलती है. इस स्कूटर में कंपनी ने 2.9 kW की क्षमता का हब मोटर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर 1.8 सेकंड में 0-20 किमी प्रति घंटे और 4.8 सेकंड में 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है.
Ola S1 Z+
कीमत: 64,999 रुपये
Ola S1 Z Plus में कंपनी ने ज्यादा मजबूत बॉडी, हाई पेलोड कैपेसिटी और मल्टी पर्पज स्टोरेज की सुविधा दी है. कंपनी का कहना है कि इसका इस्तेमाल एक निजी स्कूटर के अलावा हल्के व्यावसायिक उपयोग के लिए भी किया जा सकता है. इसमें 1.5 kWh की क्षमता का रिमूवेबल डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी IDC-प्रमाणित रेंज 75 किमी (146 किमी x 2) है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. इस स्कूटर में 14 इंच के टायर इस्तेमाल किए गए हैं. इसके अलावा LCD डिस्प्ले और एक फिजिकल चाबी की भी सुविधा है. यह स्कूटर 1.8 सेकंड में 0-20 किमी प्रति घंटा और 4.7 सेकंड में 0-40 किमी की रफ्तार पकड़ सकता है.