सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि PAN 2.0 के अपग्रेड में QR कोड जोड़ना भी शामिल है. यह सभी टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

मौजूदा PAN Card की स्थिति

लेकिन इस ऐलान के साथ ही बहुत सारे सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं. एक सवाल ये भी है कि QR Code PAN Card आते ही क्या अभी जो PAN Card है, वह इनऑपरेटिव यानी निष्क्रिय हो जाएगा?

वैलिड रहेगा मौजूदा PAN Card

इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की ओर से 26 नवंबर 2024 को PAN 2.0 से जुड़े सभी सवालों के जवाब के लिए एक FAQ जारी किया है. इसके तहत PAN 2.0 से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए गए हैं. इसी में मौजूदा PAN Card निष्क्रिय होगा या नहीं, यह भी बताया गया है.

टैक्‍स डिपॉर्टमेंट की ओर से जारी FAQs के मुताबिक, अगर आपके पास PAN Card है तो जरूरी नहीं है कि आप PAN 2.0 के लिए अप्लाई करें. PAN 2.0 लॉन्च होने के बाद भी मौजूदा PAN Card वैलिड रहेगा.

PAN 2.0 प्रोजेक्ट क्या है?

25 नवंबर, 2024 को सरकार द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस परियोजना है. यह परियोजना सरकार द्वारा PAN और TAN सेवाओं के लिए टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस की व्यावसायिक प्रक्रियाओं को फिर से तैयार करने और टैक्सपेयर्स के डिजिटल अनुभव को बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है.

PAN 2.0 मौजूदा PAN और TAN 1.0 इको-सिस्टम को अपग्रेड करेगा, जिसमें कोर और नॉन-कोर PAN और TAN गतिविधियों के साथ-साथ PAN वेरिफिकेशन सर्विस को समेकित किया जाएगा. PAN 2.0 प्रोजेक्ट का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्‍टम के लिए सामान्य पहचानकर्ता के रूप में PAN के उपयोग को सक्षम करना है.

PAN 2.0 के फायदे

  • बेहतर गुणवत्ता के साथ पहुंच में आसानी और त्वरित सेवा देना.
  • सत्यता का सिंगल सोर्स और डेटा पर आधारित पूरी डिटेल होगी.
  • पर्यावरण अनुकूल प्रोसेस और लागत अनुकूलन होगा.
  • अधिक चपलता के लिए बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और अनुकूलन.

जारी किए गए PAN Cards

गौरतलब है कि फिलहाल देश में पुराना PAN Card ही यूज हो रहा है, जो साल 1972 से लगातार जारी है और इनकम टैक्स के सेक्शन 139A के तहत जारी किया जाता है. पैनकार्ड होल्डर्स की देश में तादाद पर नजर डालें, तो 78 करोड़ से ज्यादा PAN इश्यू किए जा चुके हैं, जो कि 98 फीसदी इंडिविजुअल्स को कवर करते हैं.

बता दें कि PAN नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिटी प्रूफ होता है जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. PAN नंबर के जरिए आयकर विभाग किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है.

फ्री में मिलेगा QR Code वाला PAN

अब बात कर लेते हैं कि नया PAN कैसे पुराने PAN से अलग होगा. तो बता दें कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट के जरिए जारी किए जाने वाले इन QR Code PAN Card से बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है.

इसमें टैक्सपेयर्स के रजिस्ट्रेशन से लेकर कई तरह के बेनेफिट मिलेंगे. पूरी तरह डिजिटल होने के चलते इससे जुड़ी तमाम सर्विसेज को आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा. इसके अलावा कार्ड होल्डर का डेटा और भी ज्यादा सुरक्षित रहेगा. सबसे खास बात ये है कि टैक्सपेयर्स को QR Code PAN मुफ्त जारी किया जाएगा.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.