Ratan Tata Tiago EV

Tata Motors: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पिछले साल सितंबर में अपनी टिआगो हैचबैक कार (Tata Tiago EV) को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया था। ऑल-न्यू टियागो ईवी की डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू हुई थी।

लगभग चार महीने बाद कंपनी ने यह जानकारी दी है कि देशभर में उसकी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार (Tata Tiago EV) की 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है। इस कार की प्री-बुकिंग सितंबर 2022 में शुरू की गई थी और पहले 24 घंटे के भीतर ही इस कार के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग हो गई थी और दिसंबर 2022 तक यह आंकड़ा 20,000 यूनिट्स के पार हो गया। लेकिन कंपनी ने इस कार के लिए वर्तमान बुकिंग के आंकड़ों की जानकारी नहीं दी है।

पावरट्रेन

कुछ समय पहले तक टाटा टिआगो (Tata Tiago EV) देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी। इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प मिलता है, जिसमें 19।2 kWh और 24 kWh के विकल्प शामिल हैं। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर क्रमशः 60बीएचपी और 74बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। छोटी बैट्री सिंगल फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर, जबकि बड़ा बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसे नॉर्मल चार्जर से 8।7 घंटे में जबकि फास्ट डीसी फास्ट चार्जर से इसे मात्र 1 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।

कितनी है कीमत

टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार (Tata Tiago EV) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 11.99 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने रईसी में फिर किया टॉप! अब फेसबुक वाले जुकरबर्ग को भी पछाड़ा

किससे होता है मुकाबला

टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक का देश में एमजी कॉमेट ईवी, सिट्रोएन ई सी3 और टाटा टिगोर EV से होता है। एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार, हाल ही में देश में लॉन्च हुई है, जिसके बाद अब टाटा टिआगो EV दूसरी सबसे सस्ती कार हो गई है। इसमें 17.3 kWh की बैटरी मिलती है, जो 230 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

अब आपको बताते हैं, कैसे टियागो खरीदना फायदे का सौदा है?

1- टियागो की कम कीमत

Tata Tiago EV (Base Model) की कीमत 8.49 लाख रुपये है, जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये है। वहीं Tata Tiago Petrol की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है। पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक टियागो कार 3.10 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। इलेक्ट्रिक बेस मॉडल के लिए ग्राहकों को पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले 58% ज्यादा कीमतें चुकानी होंगी।

लेकिन जब Tata Nexon EV की पेट्रोल वाली नेक्सॉन से तुलना करते हैं, उसके मुकाबले Tata Tiago EV की कीमत बेहद कम लगती है। Tata Nexon EV (Base Model) की शुरुआती कीमत 14.99 Lakh रुपये है, जबकि पेट्रोल वाली Nexon की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये है। पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाली नेक्सॉन की कीमत दोगुनी है। लेकिन Tiago EV की कीमत पेट्रोल वाली टियागो के मुकाबले केवल 58% ज्यादा है।

2- इलेक्ट्रिक कार पर सब्सिडी का लाभ

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भारी-भरकम सब्सिडी मिल रही है। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती हैं। ऐसे में अगर आप टाटा टियागो इलेक्ट्रिक खरीदते हैं, तो संभव है कि सरकार के मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी कीमत घटकर 8 लाख रुपये के आसपास आ जाए। टाटा टियागो इलेक्ट्रिक (Base Model) की ऑन रोड कीमत करीब 9.05 लाख रुपये है।

वहीं अगर आप Tata Tiago XE (पेट्रोल) खरीदते हैं तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस (On Road Price) 6.02 लाख रुपये है। इसमें आपको Registration के तौर पर 32,546 रुपये और 28,334 इंश्योरेंस के लिए चुकाने होंगे। यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक टियागो की ऑन रोड प्राइस की तुलना करें तो दाम में 2 लाख रुपये से भी कम का अंतर रह जाता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 KKR vs PBKS: कोलकाता प्लेऑफ की रेस में बरकरार, आखिरी गेंद पर चटाई पंजाब को धूल

3- सिंगल चार्ज में हफ्तेभर सफर

पहली बार कंपनी ने किसी कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया है। टाटा की मानें तो 24kWh बैटरी पैक वाली Tiago फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर चलेगी। जबकि 19.2kWh बैटरी पैक वाली टियागो में सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। ऐसे में अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर तक कार से सफर करते हैं, तो टियागो फायदे का सौदा है। आपको हफ्ते में केवल एक बार बैट्री फुल चार्ज करनी होगी, जो कि झंझट का काम नहीं है।

4- 5 साल में बचत का फॉर्मूला

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक (Base Model) की ऑन रोड कीमत करीब 9.05 लाख रुपये है। आप इस कार 20% डाउन पेमेंट कर खरीदते हैं तो 5 साल के लिए 8 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से EMI हर महीने 17,215 रुपये बनती है। जबकि पेट्रोल वाली टियागो के लिए हर महीने EMI 5 साल तक 10,947 रुपये चुकाने होंगे। यानी हर महीने EMI करीब 6200 रुपये ज्यादा लगेगी। लेकिन इस बचत के चक्कर में लोग इससे कहीं ज्यादा पैसे पेट्रोल में फूंक देंगे।

5-  केवल 1.10 रुपये में एक किलोमीटर का सफर

कंपनी ने भी टाटा टियागो को लेकर फायदे का गणित समझाया है। कंपनी के दावे पर यकीन करें तो इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की तुलना में हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये की बचत कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स के अनुसार, अगर आप इसी रेंज की कोई पेट्रोल कार चलाते हैं तो आपको 1000 किलोमीटर ड्राइव करने पर 7,500 रुपये का तेल लगेगा। वहीं इस कार को 1000 किलोमीटर चलाने पर कॉस्ट महज 1,100 रुपये रहेगी। इस तरह आप 1000 किलोमीटर ड्राइव करने पर समतुल्य पेट्रोल कार के मुकाबले करीब 6,500 रुपये बचा सकते हैं।

वहीं अगर आप पेट्रोल कार खरीदते हैं तो उसे 15 साल तक ही चलाने की इजाजत है, वहीं डीजल की कारों पर यह अवधि केवल 10 साल है। इलेक्ट्रिक कारों के लिए ऐसा समय का पाबंद नहीं है।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।