Placeholder canvas

Karnataka Election Live: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग जारी, येदियुरप्पा, बोम्मई, ने डाला वोट

कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान (Karnataka Election Live) शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं।

कर्नाटक सीएम ने मंदिर में की पूजा अर्चना

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपने चुनावी (Karnataka Election Live) क्षेत्र शिग्गांव के हावेरी गायत्री देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें।

चुनाव लड़ने पर क्या बोले बीएस येदियुरप्पा के बेटे

कर्नाटक के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र ने शिवमोग्गा सीट से अपने चुनाव (Karnataka Election Live) लड़ने को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं जिस क्षेत्र से लड़ रहा हूं वहां से भाजपा लगातार जीतती आई है, यह येदियुरप्पा जी की सीट है। हम कम से कम 130 सीट जीतेंगे। लिंगायत, ST, SC, OBC सभी हमारे साथ है और सब मिलकर भाजपा के लिए वोट करेंगे।

निर्मला सीतारमण ने बताया किसे दिया वोट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजय नगर में मतदान केंद्र के बाहर मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो। कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले। इसके लिए मैंने वोट डाला है। मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है।

यह भी पढ़ें: नई Maruti Eeco ने उड़ाया गर्दा, स्टाइलिश लुक वाली ये 7 Seater कार बनी लोगों की पहली पसंद

येदियुरप्पा का दावा- भाजपा जीतेगी 130-135 सीटें

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद कहा कि कर्नाटक के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द मतदान करें। मुझे यकीन है कि वे भाजपा को वोट देने वाले हैं। विजयेंद्र को 40 हजार से ज्यादा वोट मिलने वाले हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में भाजपा को 130-135 सीटें हासिल होंगी।

बीएस येदियुरप्पा ने डाला वोट

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने शिवमोग्गा के शिकारीपुरा मतदान केंद्र में वोट डाला। इस दौरान वे आम लोगों की तरह ही वोटिंग के लिए लाइन में लगे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डाला वोट

कर्नाटक चुनाव में मतदान के लिए सुबह-सुबह ही बेंगलुरु के विजय नगर स्थित मतदान केंद्र में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वोट डालने पहुंचीं।

प्रकाश राज बोले- साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ मतदान करना होगा

अभिनेता प्रकाश राज ने मतदान करने के बाद कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ मतदान करना होगा। हमें कर्नाटक को सुंदर बनाने की जरूरत है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Live) के लिए 2163 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2,613 उम्मीदवारों में 2,427 पुरुष और 185 महिलाएं हैं। एक प्रत्याशी दूसरी कैटेगरी में है। राज्य में 5,30,85,566 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 2,66,82,156 पुरुष मतदाता और 2,63,98,483 महिला मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि 4,927 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं। जो आवश्यक सेवाओं में हैं, वे पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डालेंगे।

सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने 223 उम्मीदवार उतारे हैं। उसने मेलुकोटे सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा है। किंगमेकर बनने की उम्मीद में जद (एस) पार्टी ने 207 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और आम आदमी पार्टी (आप) 209 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बसपा 133 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। माकपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एनपीपी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कुल 693 उम्मीदवार पंजीकृत दलों से हैं और 918 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राज्य में प्रमुख दलों कांग्रेस, जद (एस) और विशेष रूप से भाजपा से उच्च वोल्टेज प्रचार देखा गया।

बीजेपी और कांग्रेस का बहुत कुछ दांव पर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Live) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है, वहीं कांग्रेस के लिए भी बहुत कुछ दांव पर है। इस दक्षिणी राज्य में जीत से कांग्रेस को जहां आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संजीवनी मिलेगी और केंद्रीय स्तर पर उसकी स्थिति मजबूत होगी वहीं भाजपा के लिए यहां की जीत दक्षिण में पैर पसारने की उसकी उम्मीदों को पंख देगा तथा 2024 से पहले फिर से उसे मजबूत स्थिति में ला खड़ा करेगा। बहरहाल, कर्नाटक में नई सरकार चुनने के लिए बुधवार को लोग मतदान करेंगे। करीब महीने भर चले चुनाव प्रचार के शुरुआती दिनों में विचारधारा के साथ-साथ शासन से जुड़े मुद्दे हावी रहे लेकिन अंतिम चरण में भगवान हनुमान के प्रवेश ने मुकाबले को रोचक बना दिया।

375 करोड़ रुपये हुए जब्त

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बताया कि कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 375 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दक्षिणी राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 288 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। चुनाव आयोग ने यह खुलासा 8 मई को प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद किया।

कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है और मतों की गिनती 13 मई को होगी। पोल पैनल के अनुसार, पिछले कुछ चुनावों से प्रलोभन-मुक्त चुनावों पर इसका जोर जारी रहा है और कर्नाटक के चुनाव वाले राज्य में चुनाव खर्च की निगरानी के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं।2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में राज्य में रिकॉर्ड की गई बरामदगी में 4.5 गुना की वृद्धि हुई है।

गोवा सरकार ने की छुट्टी

पड़ोसी राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार ने 10 मई को वैतनिक अवकाश घोषित किया है। बुधवार को गोवा में निजी संस्थानों और औद्योगिक इकाइयां बंद रहेंगी। हालांकि प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार के इस फैसले से विपक्षी दल और औद्योगिक इकाइयां खुश नहीं हैं। गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में जब चुनाव होते हैं तो अवकाश देने की प्रथा रही है।

उन्होंने दावा किया कि पिछले साल गोवा में चुनाव के दौरान कर्नाटक में अवकाश की घोषणा की गई थी। गोवा राज्य उद्योग संघ के अध्यक्ष दामोदर कोचकर ने राज्य सरकार के फैसले को बेतुका बताते हुए कहा कि गोवा में उद्योग जगत का मानना है कि यह पूरी तरह से बेतुका और मूर्खतापूर्ण फैसला है। आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने भी राज्य सरकार के फैसले की निंदा की और इसे मूर्खतापूर्ण फैसला बताया। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने भी राज्य सरकार के इस फैसले की निंदा की।