अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का सम्मान फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दिया है और उन्होंने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के 12वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं।
वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और वो दुनिया के 23वें सबसे अमीर कारोबारी हो गए हैं। वास्तव में रिलायंस के शेयरों में तेजी आई थी, जिसकी वजह से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दौलत में इजाफा देखने को मिला है। अडानी के 10 कंपनियों के शेयरों में 8 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और उनकी दौलत कम हो गई।
मुकेश अंबानी ने मार्क जुकरबर्ग को पछाड़ा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की दौलत में 1.04 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद उनकी कुल दौलत 85।8 अरब डॉलर हो गई है। जबकि मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की दौलत में महज 247 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और उनकी नेटवर्थ 85.5 अरब डॉलर हो गई है।
वैसे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन मुकेश अंबानी ने उन्हें 12 पायदान से खिसकाकर खुद काबिज हो गए हैं। वैसे मुकेश अंबानी का नेटवर्थ में इस साल 1.36 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में इस साल 39.9 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर
अडानी की नेटवर्थ में गिरावट
वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 4.78 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से उनकी कुल दौलत 57.1 अरब डॉलर पर आ गई है। जिसकी वजह से वो दो पायदान नीचे खिसककर 23 पायदान पर आ गए हैं। वैसे इस साल की उनकी नेटवर्थ में 63.5 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। जिसकी वजह से वो दुनिया में सबसे ज्यादा दौलत गंवाने वाले कारोबारी बने हुए हैं।
दुनिया के बाकी अरबतियों का हाल…
- बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 1.68 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और कुल दौलत 208 अरब डॉलर हो गई है।
- एलन मस्क की दौलत में 1.22 अरब डॉलर तेजी आई है और कुल दौलत 170 अरब डॉलर हो चुकी है।
- जेफ बेजोस की संपत्ति में 399 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और कुल नेटवर्थ 130 अरब डॉलर हो गई है।
- बिल गेट्स की नेटवर्थ में सोमवार को 787 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और नेटवर्थ 125 बिलियन डॉलर हो गई।
- वॉरेन बफे की दौलत में 1.20 बिलियन डॉलर की तेजी देखने को मिली और कुल संपत्ति 114 बिलियन डॉलर हुई।
- लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 183 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला और कुल नेटवर्थ 109 बिलियन डॉलर हो गई।
- स्टीव बॉल्मर की नेटवर्थ में 588 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है और कुल संपत्ति 108 बिलियन डॉलर रह गई है।
- लैरी पेज की नेटवर्थ में 1.87 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और संपत्ति 99.4 अरब डॉलर हो गई है।
- सर्जी ब्रिन की संपत्ति में 1.78 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और कुलन नेटवर्थ 95 अरब डॉलर हो चुकी है।
- फ्रेंकॉइस बेटनकॉर्ट मेसर्य की नेटवर्थ में 720 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ औरकुल संपत्ति 94 अरब डॉलर हो गई।