Placeholder canvas

आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

5 Seater Maruti Alto: मारुति सुज़ुकी इस साल अपनी कई नई कारों (Maruti New Cars) को लॉन्च करने वाली है। इसमें पुरानी कारों के फेसलिफ्ट भी शामिल है। हाल ही में कंपनी ने अपनी दो नए एसयूवी को लॉन्च किया है। इसमें पहला ब्रेजा (Maruti Brezza) का फेसलिफ्ट है और दूसरा नई ग्रैंड विटारा एसयूवी (Grand Vitara SUV) है।

दोनों कारों (Maruti New Cars) को ग्राहकों द्वारा बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी अपनी नई स्विफ्ट (New Maruti Swift) को भी लॉन्च करने वाली है। इसका इंतजार ग्राहकों को बेसब्री से है क्योंकि स्विफ्ट स्पोर्टी लुक के साथ आती है। कम कीमत में इसकी बेहतरीन फीचर्स और माइलेज लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रही हैं। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह जल्द इलेक्ट्रिक कार (5 Seater Maruti Alto) को भी लॉन्च करेगी।

अब देखना होगा कि इसके पहले इलेक्ट्रिक कार कौन सी होगी। लेकिन इससे पहले लोग कुछ और सोच पाते कंपनी अपने तरफ से एक नई फेसलिफ्ट लाने वाली है। यह अल्टो (5 Seater Maruti Alto) के 5 सीटर वैरीअंट होगी। जहां पहले अल्टो में 4 लोग आसानी से बैठकर निकल सकते थे। वहीं कंपनी इसमें 5 सीटर ऑप्शन देने वाली है।

यह भी पढ़ें: New Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने बनाया रिकॉर्ड, खरीद ले गए 10 लाख लोग

इसे जल्द से जल्द लांच किया जाएगा कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है। लेकिन अनुमान है इसे अगले साल के शुरुआत में बाजार में लाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस नई ऑल्टो में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस 8 थोड़ा ज्यादा एक्सप्रेस देखने को मिलेगा। यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी दे सकती है।

नए लुक में Maruti Alto

सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान Alto को देखा गया है। कंपनी का यह मॉडल काफी लंबा और ऊंचा है। वही इसका लुक वही बॉक्स डिजाइन वाला है। इसका प्लैटर रूफलाइन इससे क्रॉसओवर वाला लुक दे रहा है। नई मारुति अल्टो 2022 में हनी कॉम मेज पैटर्न वाला ग्रिल के साथ बड़े स्विफ्ट बैंक हेड लैंप, नई डिजाइन के साथ लैंप असेंबली देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 Seater AC कार हुई लॉन्च, 27KM का शानदार माइलेज देख टूट पड़े लोग

इसके बैक साइड को एक नया लुक दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें नए डिजाइन का बैक लाइट, नया रुफलाइन देखने को मिल सकता है। इसे कंपनी जल्द ही लांच करेगी और अनुमान है कि इस साल के अंत तक इसे ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसकी कीमत को साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां इसकी शुरुआत 4.5 लाख रुपए से होगी।

Maruti Alto 2022 पुरानी वाली से कितनी अलग होगी?

  • नई ऑल्टो (Alto) कार पुराने मॉडल की तुलना में आकार में लंबी, लंबी और हल्की होने वाली है।
  • नई ऑल्टो की डिजाइन ग्रिल हनीकॉम्ब स्टाइल पैटर्न पर बनाई जाएगी।
  • नए मॉडल के हेडलैम्प्स और बोनट डिजाइन में फर्क नजर आएगा।
  • मनोरंजन के लिए नई ऑल्टो में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ऑल्टो में फीचर्स में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन देगी।
  • कंपनी कीलेस एंट्री और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी।
  • मारुति नई ऑल्टो में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन लगाएगी।
  • इस नए मॉडल में 796 सीसी-3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा।
  • नया डिजाइन सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जा सकता है।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक नई ऑल्टो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी।

Alto K10 ने बनाया बंपर बिक्री का रिकॉर्ड

सितंबर महीना मारुति ऑल्टो के10 के नाम रहा है। पिछले महीने कंपनी इस बजट हैचबैक कार की 24,844 यूनिट की बिक्री कर सालाना आधार पर लगभग 104% की ग्रोथ हासिल कर ली। सितंबर 2021 में इस कार की 12,143 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस बार इस कार के सामने मारुति की मोस्ट इन-डिमाडिंग कार वैगनआर और बलेनो भी पीछे रह गयी।

मिल रहा धांसू ऑफर

मारुति सुजुकी ने हैचबैक पर बड़ी छूट का एलान कर दिया है। जिससे ग्राहकों में खलबली मच गई है।मारुति सुजुकी नई 2022 Alto K10 पर 25,000 रुपये की छूट दे रही है। जबकि Alto 800cc (ऑल्टो 800cc) हैचबैक पर 29,000 रुपये के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। अगर आप कार को खरीदना चाहते हैं तो इस जबरदस्त ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।