Placeholder canvas

Tata ने फिर कर दिखाया कमाल, अब CNG वैरिएंट में आ रही टाटा पंच

Tata Punch CNG: भारत में सीएनजी कारों की बढ़ती मांग के चलते देश की ज्यादातर कार कंपनियां अब सीएनजी कार लॉन्च कर रही हैं। सीएनजी कारों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनमें पेट्रोल-डीजल के मुकाबले बहुत अच्छा माइलेज मिल जाता है, जिससे कार चलाने का खर्च भी कम हो जाता है।

हालांकि सीएनजी कारों में सिलेंडर लगने से बूट स्पेस खत्म हो जाता है और पीछे सामान रखने की बिलकुल जगह भी नहीं बचती है. हालांकि, टाटा के इंजीनियरों ने अब इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है।

Tata Punch CNG किट फिट करने के बाद कितना रहेगा बूट स्पेस

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) वर्जन को शोकेस किया है। इस सीएनजी मॉडल की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक बड़े सिलेंडर की बजाय 2 सीएनजी सिलेंडर लगाए गए हैं। गजब तो यह है कि दोनों सिलेंडर को इस तरह से व्यवस्थित किया गया है कि बूट स्पेस भी खत्म नहीं हुआ है। दरअसल, कंपनी ने सिलेंडरों को बूट के निचले हिस्से में फिट गए हैं, जहां स्पेयर व्हील दिया जाता था. अब स्पेयर व्हील को नीचे दे दिया है. इससे काफी बूट स्पेस की बचत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Tata Tiago EV की भारी डिमांड, सिर्फ चार महीने में बिक गई 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार

Tata Punch CNG इस दमदार इंजन के साथ देगी मार्केट में दस्तक

टाटा पंच भारत में पहली कार है, जिसें ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें प्रत्येक सिलेंडर 30 लीटर का है. इसके अलावा एक्सपो पवेलियन में प्रदर्शित पंच सीएनजी में पहली बार सनरूफ भी दी गई है. एक ऐसा फीचर जिसके जल्द ही पंच रेंज में पेश किए जाने की उम्मीद है।

पंच i-CNG में वही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो मौजूदा मॉडल में इस्तेमाल किया जाता है. Tiago और Tigor की तरह यह इंजन पेट्रोल मोड में 85bhp और 113 Nm और CNG मोड में लगभग 72 bhp और 95Nm की जनरेट करता है. पंच में भी इसी तरह का पावर आउटपुट देखने को मिल सकता है।

जानिए Tata Punch CNG की कीमत के बारे में

टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी की तरह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी सभी उपलब्ध वेरिएंट्स में पेश की जाएगी। लॉन्च होने पर पंच सीएनजी मॉडल की कीमत भी स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले करीब 70,000-90,000 हजार रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है। टाटा पंच की कीमत 6.00 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.54 लाख रुपये तक जाता है। ये कीमत एक्स शोरूम है। टाटा पंच को 30 वेरिएंट्स में पेश किया गया है पंच का बेस मॉडल प्योर है और टाटा पंच काजीरंगा एडिशन टॉप वेरिएंट है।