Placeholder canvas

Adipurush Trailer Release: रावण का घमंड तोड़ने लौटे राम, फिर लहराएगा विजय का भगवा ध्वज

लंबे समय के इंतजार के बाद फाइनली ‘आदिपुरुष‘ फिल्म का ट्रेलर (Adipurush Trailer Release) रिलीज कर दिया गया है। इसमें प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को माता सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है।

हैदराबाद में ट्रेलर लॉन्च (Adipurush Trailer Release) के लिए ग्रैंड इवेंट हुआ, जिसमें पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। साथ ही फैंस के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग भी हुई। इस कारण ट्रेलर, सोशल मीडिया पर पहले ही लीक हो गया था। लेकिन अब इसे ऑफिशियल तरीके से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

Adipurush के ट्रेलर (Adipurush Trailer Release) में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ पर बेस्ड है। भगवान राम का वनवास जाना, सीता से बिछड़ना, हनुमान जी का सीता की खोज करना और सबसे आखिरी में लंकेश की झलक खौफनाक देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने युवा पीढ़ी को बताया ‘गाजर-मूली’, कहा- फोन पर बिताते हैं सारा वक्त

अगर VFX की बात करें तो काफी बदलाव हुआ है। कई सीन्स ऐसे हैं कि आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कुछ और चेंजेस किए गए हैं, जैसे सीता (कृति सेनन) की मांग में सिंदूर नजर आ रहा है, सबके कपड़े भी पहले से काफी अलग हैं। ये बदलाव इसलिए हुए हैं, क्योंकि इससे पहले जब फिल्म का टीजर आया था, तब लोगों को इसका VFX घटिया क्वालिटी का लगा था। कई लोगों ने राम से लेकर सीता तक के कपड़ों पर भी आपत्ति जताई थी। अब सारे बदलाव करने के बाद फाइनली ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

16 जून 2023 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी मूवी

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और वत्सल सेठ ने अहम भूमिका निभाई है। ये मूवी 16 जून 2023 को थिएटर्स में 3D में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। आप इसे हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी देख सकते हैं।

अब तक की सबसे महंगी इंडियन मूवी?

Prabhas की इस फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2020 में एक ऑफिशियल मोशन पोस्टर के जरिए हुई थी। इसका म्यूजिक अजय-अतुल ने तैयार किया है। फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है, जो अब तक की सबसे महंगी इंडियन मूवी है।

टीजर की हुई थी किरकिरी

जबसे ये मूवी बन रही थी, तबसे ही फैंस की बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हुई थीं, लेकिन जब 2 अक्टूबर 2022 को Adipurush का टीजर आया तो सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। इसके स्पेशल इफेक्ट्स को लेकर खूब आलोचना हुई। फिल्म पहले 11 अगस्त 2022 को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। इसके बाद विजुअल इफेक्ट्स पर फिर से काम करने के लिए इसकी रिलीज में इतनी देरी हो गई।