Maruti Suzuki Tour H1

Maruti Suzuki Tour H1: बढ़ते परिवार के साथ कार लेना हमारी जरूरत हो जाती है। यही वजह की कई लोग कार लेने का प्लान बनाते हैं, लेकिन बजट न होने की वजह उनको अपना प्लान या तो कैंसिल करना पड़ता यह पोस्टपोन। यही नहीं कई लोग तो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखकर अपना मन मारकर रह जाते हैं।

ऐसे में मारुति सुजुकी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आई है। मारुति सुजुकी ने फ्लीट सेग्मेंट में अपनी नई कार मारुति टूर एच1 (Maruti Suzuki Tour H1) को लॉंच किया है। ये कार न केवल आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठती है, बल्कि इसका माइलेज देखकर तो आप दंग रह जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Tata Tiago EV की भारी डिमांड, सिर्फ चार महीने में बिक गई 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार

नई कार की कीमत की शुरुआत 4.80 लाख रुपए

कंपनी ने अपनी इस नई कार (Maruti Suzuki Tour H1) की कीमत की शुरुआत 4.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से की है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में उतारा है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट का दाम 5.70 रुपए रखा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि नई कार मारुति टूर एच1 का पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किलोमीटर प्रति घंटा और सीएनजी वेरिएंट 34.46 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देगा।

कंपनी ने अपनी इस नई पेशकश के साथ और भी कई ऑफर्स का जिक्र किया है। इसके साथ ही कार में शामिल अत्याधुनिक नई फीचर्स के बार में भी विस्तार से बताया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक शानदार फैमिली कार है। कंपनी मानें तो मार्केट में कार को हाथों हाथ लिया जा रहा है।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।