Akash Ambani (2)

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने बच्चों को कारोबार में आगे बढ़ा रहे हैं। आकाश अंबानी (Akash Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) रिलायंस के अलग-अलग कारोबार को संभाल रहे हैं।

आकाश (Akash Ambani) के हाथों में जियो की जिम्मेदारी है। अब आकाश नए कारोबार में एंट्री कर रहे हैं। आकाश अंबानी के नेतृत्व में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कंज्यूमर फाइनेंस प्रोग्राम का पायलट शुरू किया है। जियो एनबीएफसी का ट्रायल शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बजाज, एचडीएफसी की टेंशन बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: नई Maruti Eeco ने उड़ाया गर्दा, स्टाइलिश लुक वाली ये 7 Seater कार बनी लोगों की पहली पसंद

नए कारोबार में एंट्री

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज Jio NBFC की सर्विस रिलायंस डिजिटल के कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर शुरू कर दी गई है। इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो फिलहाल प्रोजेक्ट का ट्रायल कर रहा है। साल के अंत तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की शुरुआत की जा सकती है।

जियो फाइनेंस की मदद से रिलायंस डिजिटल के स्टोर से कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल्स की खरीदारी करने वाले ग्राहकों अपनी रकम को बराबर मासिक किस्त (EMI) में चुकाने के लिए ऑफर मिल सकता है। आप चाहे तो इस विक्लप को चुनकर एकमुश्त रकम देने के बजाए ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं।

एचडीएफसी, बजाज जैसी फाइनेंस कंपनियों को चुनौती

रिलायंस डिजिटल स्टोर पर बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक आदि की ईएमआई सुविधा भी मिल रही है। वहीं अब वहां Jio NBFC ने भी एंट्री कर ली है। रिलायंस डिजिटल के कई आउटलेट पर जियो फाइनेंस का ऑप्शन मिल रहा है। आप इसकी मदद से इलेक्ट्रिकल्स प्रोडक्ट की खरीदारी करने पर ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं। बजाज, एचडीएफसी समेत अन्य बैंको के साथ आपको जियो फाइनेंस का भी ऑप्शन मिलता है। ऐसे में जियो की एंट्री ने इन बैंकों और फाइनेंस कंपनियों की चुनौती बढ़ेगी।

बाकियों से कितना अलग

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ज्यादातर फिनटेक से अलग है। कंपनी के पास बड़ा डेटाबेस है। कंपनी के पास पहले से ही एनबीएफसी का लाइसेंस है। कंपनी के पास रिलायंस डिजिटल के 20,000 से अधिक आउटलेट हैं। इसके अलावा उनके पास जियो के कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है। इन जगहों पर जियो फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को हिट कराने का उनके पास अच्छा विकल्प है। आकाश की नई कंपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।