Harley Davidson X440

हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson X440 Revealed) ने इंडियन मार्केट के लिए खास तौर पर हो रही तैयार किफायती मोटरसाइकल एक्स440 से पर्दा उठा दिया है। इस मोटरसाइकल को हार्ले और हीरो मोटोकॉर्प की पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। दो महीने भी नहीं हुए, जब हार्ले-डेविडसन ने अपनी मेड-इन-इंडिया बाइक की पहली झलक दिखलाई थी।

यह मोटरसाइकल कंपनी (Harley Davidson X440 Revealed) की क्रूजर की तुलना में एच-डी के पुराने एक्सआर रोडस्टर्स की तरह दिखती है, जिसमें फ्लैट हैंडलबार और बुच डिजाइन के साथ ही राउंड शेप हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई खास बातें देखने को मिलेंगी।

पावरफुल इंजन

हार्ले-डेविडसन एक्स440 में 440cc (Harley Davidson X440 Revealed) का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में बेहतर पावर और टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मोटरसाइकल को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाता है।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

लुक और फीचर्स

हार्ले-डेविडसन एक्स440 में सिंगल-पीस सीट, स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, दोनों ओर ग्रैब रेल, रेट्रो ट्रेड पैटर्न वाले एमआरएफ टायर, 18 इंच की फ्रंट व्हील, 17 इंच की रियर व्हील, प्रीलोड अडजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, राउंड शेप के एलईडी हेडलैंप, इंडिकेटर्स और मिरर्स हैं। इसका टेल-लैंप अंडाकार शेप का पॉड है। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर राउंड शेप का सिंगल पॉड है। इसके फ्रंट और रियर, दोनों में सिंगल डिस्क ब्रेक हैं और इसमें डुअल-चैनल ABS लगा है। ​

जुलाई में हो सकती है लॉन्च

हार्ले-डेविडसन एक्स 440 को आगामी जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है और इसका शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हार्ले की इंडियन मार्केट में सबसे किफायती मोटरसाइकल मानी जा रही एक्स440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के साथ ही जावा, येजदी, केटीएम और बीएमडब्ल्यू, टीवीएस जैसी कंपनियों के मोटरसाइकल से होगा।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।