Placeholder canvas

IPL 2023 GT vs MI: शुभमन गिल ने तोड़ा मुंबई का गुरूर, गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची

IPL 2023 GT vs MI: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का छठा खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया क्योंकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की सीजन में तीसरी सेंचुरी के बाद गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बूते गुजरात ने मुंबई को 62 रन से क्वालीफायर-2 में हराया।

अहमदाबाद में मूसलाधार बारिश के चलते देरी से शुरू हुए मैच (IPL 2023 GT vs MI) में टॉस गंवाकर गुजरात टाइटंस ने स्कोरबोर्ड पर 233/3 का विशाल स्कोर टांगा। जवाब में रोहित शर्मा की मुंबई पलटन 18.2 ओवर में 171 रन ही बना पाई। इस तरह अब दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होगी।

शुभमन गिल रहे जीत के हीरो

गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का बेस्ट बोलिंग डालते हुए 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके। मगर 60 गेंद में 129 रन बनाकर शुभमन गिल गुजरात (IPL 2023 GT vs MI) की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में दाएं हाथ के इस युवा ओपनर का सबसे बड़ा हाथ रहा।

यह भी पढ़ें: Special 75 Rupee Coin: नई संसद पर आ रहा 75 रुपये का सिक्का, जानिए क्या है खास और कहां मिलेगा

सीजन में उनके बल्ले से कुल तीन शतक निकले। क्वालीफायर-2 जैसे बड़े मुकाबले में मुंबई जैसी बड़ी टीम के खिलाफ गिल ने सात चौके और 10 छक्के उड़ाए। इस सेंचुरी और दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (43 रन, 31 गेंद, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ उनकी 138 रन की साझेदारी से टाइटंस ने तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड

गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान बना डाले। आईपीएल के किसी प्लेऑफ में सर्वाधिक स्कोर (129 रन) उनके नाम हो गया। प्लेऑफ में अपनी पारी में 10 सिक्स लगाने वह पहले बैटर बने। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से पांच सबसे बड़ी पारियां भी उनके नाम हुईं। इस टीम की ओर से इकलौते शतकवीर वही हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ही आईपीएल सीजन में दो शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बने। महज 23 साल की उम्र में आईपीएल में तीन शतक केवल उनके नाम ही हैं।