Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 Auction में बिहार के 13 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा है. वैभव का बेस प्राइस 30 लाख था और अब वो पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे.
Vaibhav Suryavanshi की धमाकेदार बल्लेबाजी
वैभव सूर्यवंशी भले ही सिर्फ 13 साल के हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में काफी दम है. हाल ही में वैभव इंडिया अंडर-19 टीम में खेले थे, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 104 रन की पारी सिर्फ 62 गेंदों में खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वैभव की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण उनपर आईपीएल में मोटा पैसा लगाया गया है.
वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल में सफर
जब आईपीएल 2025 ऑक्शन में वैभव का नाम आया, तो दिल्ली और राजस्थान की टीम उन्हें खरीदने के लिए कूद पड़ीं. दिल्ली ने वैभव का ट्रायल लिया था, जबकि राजस्थान ने टेलीफोनिक इंटरव्यू किया. वैभव बिहार के ताजपुर में रहते हैं और 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहे हैं. वो हफ्ते में चार बार 3 घंटे तक ट्रेन में सफर कर पटना जाते थे.
ये भी पढ़ें :
IPL के सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025 के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आरसीबी के प्रयास रे बर्मन सबसे युवा खिलाड़ी थे, जिन्हें 16 साल की उम्र में खरीदा गया था. मुजीब उर रहमान 17 साल की उम्र में आईपीएल में आए थे.
वैभव का रणजी और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया था. बिहार के लिए उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, हालांकि उनका बल्ला नहीं चला और वो 10 की औसत से सिर्फ 100 रन बना पाए. सैयद मुश्ताक में भी वैभव ने डेब्यू किया, लेकिन राजस्थान के खिलाफ वो सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए.