IPL Mega Auction 2025: कई दिनों के इंतजार के बाद आईपीएल 2025 सीजन का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को संपन्न हुआ. दो दिन के जबरदस्त रोमांच के बाद 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 182 खिलाड़ियों को 639.15 करोड़ रुपये में खरीदा और अपने-अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए.

अब हर कोई यह जानना चाहता है कि किन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा पैसा मिला. तो आइए जानते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिली.

IPL 2025 के टॉप 10 सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत – 27 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

श्रेयस अय्यर – 26.75 करोड़

    • पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया.

    वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़

      • कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर वेंकटेश अय्यर को अपने स्क्वॉड में वापस लिया.

      अर्शदीप सिंह – 18 करोड़

        • पंजाब किंग्स ने RTM के जरिए 18 करोड़ रुपये की बोली मैच करते हुए अर्शदीप सिंह को दोबारा खरीदा.

        युजवेंद्र चहल – 18 करोड़

          • युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे सबसे महंगे स्पिनर बन गए.

          जॉस बटलर – 15.75 करोड़

            • इंग्लैंड के टी20 कप्तान जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने.

            केएल राहुल – 14 करोड़

              • केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

              ट्रेंट बोल्ट – 12.50 करोड़

                • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

                जोफ्रा आर्चर – 12.50 करोड़

                  • इंग्लैंड के तूफानी गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में वापस लिया.

                  जॉश हेजलवुड – 12.50 करोड़

                  • ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

                    रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.