Ishan Kishan, Jharkhand vs Arunachal Pradesh: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में कई इंटरनेशनल क्रिकेटर्स अपनी तूफानी बैटिंग से सुर्खियों में हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज ईशान किशन ने एक मैच में चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी है.
उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सिर्फ 27 गेंदों में ही मैच जिता दिया. दरअसल, Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप-सी में हुए अरुणाचल प्रदेश और झारखंड के मैच में ईशान ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. अपनी बल्लेबाजी के दम पर Ishan Kishan ने अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. 77 रन की पारी के दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 300 से ऊपर का रहा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ईशान किशन के चौके-छक्कों की गूंज सुनाई दी.
मैदान में आया चौके-छक्कों का आया तूफान
अरुणाचल प्रदेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 93 रन पर ढेर हो गई. जवाब में झारखंड के लिए ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन और उत्कर्ष सिंह ने नाबाद पारी खेलते हुए 10 विकेट से जीत दिला दी. ईशान किशन ने 334.78 के घातक स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 77 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
Ishan Kishan ने ठोके 14 गेंदों में 74 रन
ईशान किशन के चौकों और छक्कों द्वारा बनाए रनों को जोड़ा जाए तो उन्होंने 14 गेंदों में 74 रन बनाए. उनकी इस धुआंधार पारी के दम पर ही झारखंड की टीम सिर्फ 27 गेंदों (4.3 ओवर) में ही मैच जीत गई. उनके जोड़ीदार उत्कर्ष सिंह 2 छक्कों के साथ 6 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले अनुकूल रॉय और रवि कुमार यादव की शानदार बॉलिंग के चलते अरुणाचल प्रदेश को सस्ते में निपटा दिया.
Syed Mushtaq Ali Trophy में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर झारखंड
झारखंड की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. टीम ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन जीत और एक हार के साथ 12 अंक अर्जित किए हैं. टीम अपने ग्रुप (सी) में दूसरे स्थान पर है. टॉप पर दिल्ली की टीम है जिसने अब तक खेले सभी मैच जीते हैं. उसके चार मैचों में 16 अंक हैं. तीसरे नंबर पर 12 अंक के साथ उत्तर प्रदेश की टीम है. चौथे स्थान पर हरियाणा है, जिसके चार मैचों में दो जीत के साथ 8 अंक हैं.