सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग पानी को गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर गीजर को बाथरूम में इंस्टॉल किया जाता है. गीजर का इस्तेमाल सुविधाजनक तो होता है. हालांकि गीजर साइज में काफी बड़ा होता है. साथ ही बिजली भी ज्यादा खर्च करते हैं.

लेकिन, अगर हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताएं, जिसे आप किसी भी नल पर फिट कर लें और तुरंत गर्म पानी मिले तो कैसा रहेगा? जी हां, हम बात कर रहे हैं टैप वाटर हीटर की. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

क्या होता है Tap Water Heater?

टैप वाटर हीटर एक ऐसा डिवाइस है जो तुरंत पानी गर्म करता है. इसे सीधे नल पर लगाया जाता है. इसमें एक हीटिंग एलिमेंट होता है जो पानी को गर्म करता है. यह पारंपरिक गीजर के मुकाबले ज्यादा सुविधाजनक और एनर्जी एफिशियंट होता है. इसमें पानी को स्टोर करने की जरूरत नहीं होती है. यह छोटा और कॉम्पैक्ट होता है जिसे आसानी से किसी भी नल पर लगाया जा सकता है.

खासकर सर्दी के मौसम में टैप वाटर हीटर किचन के कामों के लिए बहुत ही बढ़िया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होगा. दरअसल, सर्दी के मौसम में महिलाओं को किचन में बर्तन अक्सर ठंडे पानी से ही धोने पड़ते हैं. क्योंकि ज्यादातर घरों में किचन के अंदर गीजर नहीं लगा होता.

ऐसे में महिलाएं ठंडे पानी से ही बर्तन आदि साफ करने का काम करती हैं. इस डिवाइस को लगाने से जगह की प्रॉब्लम भी नहीं होगी और आप इसे आसानी से फिट भी कर सकते हैं. टैप वॉटर हीटर की कीमत मात्र 1200 रुपए से शुरू हो जाती है.

टैप वाटर हीटर के फायदे

  1. तुरंत गर्म पानी: आपको गर्म पानी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता. नल खोलते ही आपको तुरंत गर्म पानी मिल जाता है.
  2. कम जगह: यह पारंपरिक गीजर की तुलना में बहुत कम जगह घेरता है. इनका साइज काफी छोटा होता है. आप इन्हें किसी भी नल पर लगा सकते हैं.
  3. एनर्जी एफिशियंट: यह केवल तभी गर्म पानी बनाता है जब आपको इसकी जरूरत होती है, जिससे बिजली की बचत होती है.
  4. लगाने में आसान: इसे किसी भी नल पर आसानी से लगाया जा सकता है.
  5. टेम्परेचर कंट्रोल: अधिकांश टैप वाटर हीटर में टेम्परेचर कंट्रोल होता है, जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार तापमान सेट कर सकते हैं.

अगर आप बैचलर हैं और अकेले रहते हैं, तो भी ये डिवाइस आपके लिए बढ़िया रहेगा. आप भी इसे अपने किचन या बाथरूम में इंस्टाल करके तुरंत पानी गर्म सकते हैं. अगर आपको भी टैप वॉटर हीटर खरीदना है तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सीधा अमेजन से खरीद सकते हैं.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.