इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 32वें मैच (IPL 2023 RCB vs RR) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया। आरसीबी ने 7 मैचों में से यह चौथी जीत दर्ज की है।
मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले करते हुए आरसीबी (IPL 2023 RCB vs RR) ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी फिफ्टी से 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में देवदत्त पडिकल के अर्धशतक और यशस्वी जायसवाल के 47 रनों की दमदार पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 182 रन ही बना सकी।
लीग में राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले राजस्थान की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ हारी थी। इस मैच (IPL 2023 RCB vs RR) में राजस्थान 155 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। इस हार के साथ ही शानदार लय में चल रही राजस्थान के हौसले जरूर पस्त हुए होंगे।
यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर
पहली पारी में फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल की फिफ्टी
राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने पहले ही गेंद पर विराट कोहली का विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बाद फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया। ग्लेन मैक्सवेल 44 गेंद में 77 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में मैक्सवेल ने 6 चौके और 4 बेहतरीन छक्के भी लगाए।
इसके अलावा डु प्लेसिस ने 39 गेंद में 61 रन बनाकर आउट हुए। डु प्लेसिस की पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी लगे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 16 रनों का योगदान दिया। हालांकि इसके बाद और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
गेंदबाजी में राजस्थान का दमदार खेल
हालांकि बल्लेबाजी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी से पीछे रह गई है लेकिन गेंदबाजी में टीम के खिलाड़ियों ने जरूर दमदार प्रदर्शन किया। मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के खाते में भी एक-एक विकेट आया।
वहीं आरसीबी की तरफ से मैच में हर्षल पटेल को सबसे अधिक तीन विकेट मिले जबकि मोहम्मद सिराज और डेविड विली के खाते में भी एक-एक विकेट आया।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.