Placeholder canvas

IPL 2023 Final GT vs CSK: अहमदाबाद में बारिश के कारण नहीं हुआ फाइनल, अब रिजर्व डे पर होगा चैंपियन का फैसला

IPL 2023 Final Reserve Day GT vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार (28 मई) को बारिश के कारण नहीं हो सका। अब चैंपियन का फैसला सोमवार को रिजर्व डे पर होगा।

रविवार को लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। बारिश ने स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया। अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच (IPL 2023 Final GT vs CSK) नहीं कराने का फैसला किया।

IPL 2023 Final GT vs CSK: बारिश के कारण मैच नहीं हो सका

अहमदाबाद में लगातार बारिश के कारण आज मैच नहीं हो सका। देर रात 11 बजे बारिश रुकी, लेकिन मैदान को खेलने के योग्य बनाने में कम से कम एक घंटे लगते। उसके बाद अगर मैच होता तो सिर्फ पांच-पांच ओवर ही दोनों को मिलता।

यह भी पढ़ें: नई Maruti Eeco ने उड़ाया गर्दा, स्टाइलिश लुक वाली ये 7 Seater कार बनी लोगों की पहली पसंद

अंपायरों ने दोनों टीमों के कोच और कप्तान से बात कर आज मैच को टाल दिया। अब यह रिजर्व डे पर सोमवार को 7:30 बजे से ही खेला जाएगा। रात नौ बजे बारिश रुकी थी और मैदान को तकरीबन खेलने योग्य बना भी लिया गया था, लेकिन बारिश फिर से आ गई। उसके बाद बारिश 11 बजे रात में रुकी।

आईपीएल ने ट्विटर पर मैच को लेकर अपडेट दिया। उसने लिखा- आईपीएल के फाइनल को 29 मई शाम 7:30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिजर्व डे पर मैच खेला जाएगा। आज के फिजिकल टिकट कल मान्य होंगे। हम आपसे टिकट को सुरक्षित रखने का अनुरोध करते हैं।