Kamal Haasan on The Kerala Story

द केरल स्टोरी‘ (The Kerala Story) एक ओर विवादों से घिरी हुई है, तो दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा कमाकर पहले ही कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है।

राजनेताओं से लेकर फिल्म स्टार्स तक, इस मूवी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग दो खेमों में बंट गए हैं। एक फिल्म (The Kerala Story) एक पक्ष में है, दूसरा उसके खिलाफ है। अब साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) ने फिल्म को लेकर अपना विरोध जताया है।

कमल हासन (Kamal Haasan) के बयान से स्पष्ट है कि वे ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को एक प्रोपेगैंडा फिल्म मानते हैं। उन्होंने कहा कि टैगलाइन के दम पर कोई फिल्म ‘सच्ची कहानी’ नहीं बन जाती। खबरों की मानें, तो दिग्गज एक्टर ने आईफा अवॉर्ड में मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कमल हासन ने कहा कि वे प्रोपेगैंडा फिल्म के विरोध में हैं। सिर्फ टैगलाइन लगाकर आप इसे ‘सच कहानी’ नहीं बता सकते, इसमें वाकई में सच्चाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final CSK vs GT: चेन्नई और गुजरात के बीच आज खेला जाएगा फाइनल, जहां से शुरू हुआ था वहीं होगा अंत

कमल हासन ने आगे कहा कि वे उन फिल्मों को नापसंद करते हैं, जो देश के लोगों को तोड़ती हैं।’ बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में ऐसी लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका ब्रेन वॉश करके उन्हें धर्म बदलने पर मजबूर किया जाता है। उन्हें फिर आईएसआईएस में भर्ती किया जाता है।

‘द केरल स्टोरी’ को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल शाह ने इसका निर्माण किया है। फिल्म में अदा शर्मा ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा है। वे केरल राज्य की एक ऐसी लड़की के रोल में हैं जो अचानक गायब हो जाती है, फिर आतंकवादी संगठन ‘ISIS’ के लिए काम करने लगती है।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने भी खास रोल निभाया है। फिल्म 5 मई को रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 23 दिनों में 220.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

सचिन कुमार गौतम, Newzbulletin.in में बतौर न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। मूल रूप से दिल्ली-NCR से ताल्लुक रखते हैं। डिजिटल पत्रकारिता में उन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है। किताबों और ऐतिहासिक चीजों में दिलचस्पी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सचिन गौतम को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो कर सकते हैं।