IPL 2023 Final GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (IPL 2023 Final CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में सीएसके और गुजरात की टीम को तीसरी बार एक दूसरे से टकराने जा रही है। वहीं दोंनों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच 29 मई, रविवार को खेला जाएगा। फाइनल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।
सीएसके की टीम (IPL 2023 Final CSK vs GT) ने इस टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल खेलने उरेगी। वह चार बार की चैंपियन भी रह चुकी। वहीं सीएसके की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है। गुजरात की टीम का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था।
हालांकि पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को सीएसके (IPL 2023 Final CSK vs GT) के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण उसे दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ा। हालांकि यहां पर गुजरात ने दमदार वापसी की और जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस का समय 7 बजे का रखा गया। मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जना है।
यह भी पढ़ें: McLaren ने लॉन्च की लग्जरी हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार Artura, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
धोनी के पास रोहित की बराबरी का मौका
धोनी की बात करें तो उन्हें किसी के सामने कुछ भी साबित नहीं करना है। वह क्रिकेट के महानतम कप्तानों में एक माने जाते हैं। धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव में है। ऐसा माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन है। वह अपने अंतिम आईपीएल सीजन में ट्रॉफी के साथ विदा होना चाहेंगे। धोनी अगर इस बार चेन्नई को चैंपियन बना देते हैं तो वह पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी को उठा लेंगे। वह सबसे ज्यादा खिताब के मामले में रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) की बराबरी कर लेंगे।
पांचवीं बार आमने-सामने होगी दोनों टीमें
चेन्नई और गुजरात (IPL 2023 Final CSK vs GT) के बीच आईपीएल में अब तक चार मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच यह पांचवां मुकाबला होगा। गुजरात ने चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, चेन्नई को एक बार जीत मिली है। पिछले साल हार्दिक पांड्या की टीम ने दो मुकाबलों में चेन्नई को हराया था। इस बार उद्घाटन मैच में हार्दिक ने बाजी मारी थी। धोनी ने इस हार का बदला क्वालिफायर-1 में ले लिया था। चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
चेन्नई और गुजरात का फाइनल में रिकॉर्ड
चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल मैच में खेलेगी। वह अब तक चार बार चैंपियन बनी है। पांच फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले तीन फाइनल मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई दो बार (2018, 2021) जीतने में कामयाब हुई। वहीं, एक बार (2019) उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, गुजरात का यह दूसरा ही फाइनल है। वह पिछली बार चैंपियन बनी थी।
कैसा रहा दूसरा क्वालिफायर मैच?
भारतीय बल्लेबाजी की युवा सनसनी शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पांच विकेट के दम पर गुजरात टाइटंस दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए। गिल ने इस बीच साई सुदर्शन (31 गेंदों पर 43 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन का योगदान दिया। इससे गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए।
मोहित शर्मा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा राशिद खान और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए। गिल का यह सत्र में तीसरा शतक है। उन्होंने अपने टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।
सिंगर डिवाइन और जोनिता देंगी प्रस्तुति
आईपीएल फाइनल मुकाबले से पहले समापन समारोह का आयोजन होगा। इसमें सिंगर डिवाइन, जोनिता गांधी और किंग डीजे न्यूक्लिया हिस्सा लेंगे। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की। पिछले साल समापन समारोह में सिंगर एआर रहमान और अभिनेता रणवीर सिंह ने प्रस्तुति दी थी। इस सत्र में उद्घाटन समारोह भी हुआ था।
टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांदा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अंबाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.