McLaren Artura: भारत के ऑटो मार्केट (Auto Market) में काफी तेजी से लग्जरी कार (luxury car) को पसंद किया जा रहा है। जिस कारण से कई सारी बड़ी और दिग्गज कंपनियां भारत के मार्केट में अपने लग्जरी कार को लॉन्च कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को इस बात की पुष्टि भी हो गई।
मशहूर मैकलेरन आटोमोटिव कंपनी (McLaren Automotive) ने भारत में हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार आर्टूरा (McLaren Artura) लॉन्च किया है। अनुमान है कि इस कार की कीमत 5 करोड़ से ऊपर है।
लॉन्च किए गए मॉडल में क्या है खास
भारत में शुक्रवार के दिन लॉन्च की गई हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार आर्टूरा (McLaren Artura) मॉडल को देखा जाए तो यह 2993 सीसी ट्विन टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है। इसके अतिरिक्त इसमें लिथियम आयन बैटरी को भी जोड़ा गया है। इंजन में आठ स्पीड ट्रांसमिशन भी एड किया गया है। जो इस कार को एक सुपरकार में बदल देती है। जिस कारण से कार तुरंत थ्रॉटल रिएक्शन महसूस करा देती है।
यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर
कार की टॉप स्पीड
मैकलेरन की हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार आर्टूरा (McLaren Artura) मॉडल तेज स्पीड को पसंद करने वाले कार प्रेमियों के लिए एकदम बढ़िया है। इस मॉडल की टॉप स्पीड इलेक्ट्रिक रूप से देखी जाए तो 330 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को केवल 3.0 सेकंड में प्राप्त कर सकती है। वहीं 0-200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड को 8.3 सेकंड में पा सकती है।
भारतीय उपभोक्ता को देना चाहते हैं नया एक्सपीरियंस
दरअसल कंपनियों के अधिकारियों का मानना है कि वह भारत के ऑटो मार्केट में अपनी बढ़िया कार मॉडल से भारत के उपभोक्ताओं को प्रभावित करना चाहते हैं। विशेषकर भारत के उपभोक्ताओं को नए ड्राइविंग एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। कंपनी मानती है कि भारत में उनका पहला साल में उनको अच्छे प्रभाव दिखाई दिए है।
यूके आधारित प्लांट में कार मैन्युफैक्चरिंग
आपको बता दें, कि मैकलेरन आटोमोटिव ब्रिटिश लग्जरी कार मैन्युफैक्चर कंपनी है। कंपनी यूनाइटेड किंगडम देश में मौजूद अपने कार प्लांट के जरिए अपने कारों का उत्पादन करती है। कंपनी अपने ग्राहक द्वारा दिए गए ऑर्डर के हिसाब से भी कार में बदलाव करती है। जिसके लिए वह अतिरिक्त पैसे लेती है। इसके बाद कंपनी अपने कार को दुनिया भर के देशों में बिक्री के लिए भेज देती है। जिसमें भारत भी शामिल है।