Placeholder canvas

IPL 2023 DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर जीता मैच, दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में लगातार चौथी हार

IPL 2023 DC vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन में रोजाना सांस थामने वाले मुकाबले हो रहे हैं। सोमवार रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब मेजबान दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की।

मुंबई को आखिरी ओवर में पांच तो आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे। कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने मिलकर मुंबई के लिए दो रन भागे और लगातार तीन हार के बाद अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। दूसरी ओर डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2023 DC vs MI) की यह चार मैच में लगातार चौथी हार है। दिल्ली ने टॉस गंवाकर स्कोरबोर्ड पर 172 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पांच बार की चैंपियन टीम ने आखिरी गेंद पर छह विकेट से मैदान मारा।

आखिरी 6 गेंद पर क्या हुआ?

  • 19.1- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर कैमरन ग्रीन ने सिंगल लिया। अब मुंबई को जीत के लिए 5 गेदों पर 4 रन की दरकार
  • 19.2- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड का कैच ड्रॉप, कोई रन नहीं, अब 4 गेंदों पर 4 रन की दरकार
  • 19.3- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड ने डॉट बॉल खेली, कोई रन नहीं, अब 3 गेंदों पर 4 रन की दरकार
  • 19.4- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड ने सिंगल लिया, अब 2 गेंदों पर 3 रन की दरकार
  • 19.5- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर कैमरन ग्रीन ने सिंगल लिया, अब 1 गेंदों पर 2 रन की दरकार
  • 19.6- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड ने जैसे-तैसे 2 रन पूरे किए, थर्ड अंपायर ने रन आउट चेक किया और मुंबई की जीत

अचानक ही पलटा मैच

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों ही टीमें (IPL 2023 DC vs MI) अपनी पहली जीत की तलाश में एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश में थी, जिसमें मुंबई को सफलता हाथ लगी। हालंकि मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ क्योंकि जब लगने लगा था कि मुंबई इंडियंस 173 रन का लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रही है तभी तिलक वर्मा (29 गेंद में 41 रन, एक चौका, चाक छक्का), रोहित शर्मा (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) और सूर्यकुमार यादव (0) एक के बाद एक आउट होते गए। 19वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत की खूशबू दिलाई, वरना दिल्ली मैच पलटा ही देती।

यह भी पढ़ें: आने वाला है Maruti Alto का नया मॉडल, धाकड़ लुक से SUV, THAR को देगी टक्कर

शॉ फिर फ्लॉप रहे फ्लॉप

वहीं पृथ्वी शॉ फिर से  फ्लॉप रहे। अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद महज 15 रन बना पाए। हालांकि, शॉ ने पहली ही गेंद पर चौका मारा था। शॉ के आउट होने के बाद मनीष पांडेय क्रीज पर आए। उन्होंने कप्तान वॉर्नर के साथ पारी को संभालने की कोश‍िश की।

बेकार गई वार्नर और अक्षर की फिफ्टी

मैच में टॉस गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2023 DC vs MI) ने अक्षर पटेल की 25 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 54 रन की पारी और कप्तान डेविड वार्नर (47 गेंद में 51 रन, छह चौके) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी के बूते 19।4 ओवर में 172 रन बनाए। इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। मुंबई की तरफ से अनुभवी लेग स्पिनर चावला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन जबकि बेहरेनडोर्फ ने 23 रन पर तीन-तीन विकेट हासिल किए। रिली मेरेडिथ (34 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए।

पीयूष चावला का मैजिक

मनीष पांडेय, कप्तान वॉर्नर के साथ स्कोर को 76 रन तक ले गए। लेकिन, यहीं पर मनीष पांडेय (18 गेंद में 26 रन) रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर आउट हो गए। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यश धुल को मौका दिया। लेकिन वह केवल 2 रन बनाकर रिले मेरेडिथ की गेंद पर निहाल वढेरा को कैच दे बैठे।

कुछ देर के बाद पीयूष चावला ने अपनी उपयोगिता फिर से साबित की। उन्होंने रोवमैन पॉवेल को 4 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू कर दिया। मैच में पीयूष चावला पूरे रंग पर नजर आ रहे थे। पीयूष चावला ने दो विकेट झटकने के बाद ललित यादव को भी महज 2 रन पर चलता कर दिया। ललित पीयूष की रॉन्ग वन पिक नहीं कर पाए और बोल्ड हो गए। पीयूष चावला ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके।