आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के खिलाफ 13 सालों का सूखा खत्म कर लिया है। अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम पर चेन्नई को मुंबई इंडियंस (Chennai Superkings vs Mumbai Indians) के खिलाफ 2010 के बाद जीत नहीं मिली थी।
सीजन के 49वें मुकाबले (IPL 2023 CSK vs MI) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने रोहित शर्मा की टीम को 6 विकेट से हराया। टॉस हारने के बाद पहले खेलने उतरी मुंबई की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। पिछले दोनों मुकाबलों में 200+ का टारगेट चेज करने वाली मुंबई की टीम 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। चेन्नई ने तूफानी शुरुआत की और मुकाबले को 18वें ओवर में जीत लिया।
नहीं चली मुंबई की बैटिंग
मुंबई इंडियंस (IPL 2023 CSK vs MI) के लिए इशान किशन (नौ गेंद में सात रन) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (0) की जगह कैमरुन ग्रीन (चार गेंद में छह रन) ने पारी का आगाज किया लेकिन टीम का यह फैसला कारगर नहीं रहा और एक रन के अंदर तीनों बल्लेबाज आउट हो गये। देशपांडे ने दूसरे ओवर में ग्रीन को बोल्ड किया तो वहीं अगले ओवर में चाहर ने इशान और रोहित को पवेलियन की राह दिखायी। रोहित इस लीग में रिकॉर्ड 16वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए। टीम के 14 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की।
दोनों ने बिना जोखिम लिये छठे से आठवें ओवर में 31 रन जोड़ कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। आठवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मोईन अली के खिलाफ दो चौके लगाये। सूर्यकुमार ने 10वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका लगाकर वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन अगले ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वढेरा ने 16वें ओवर में तीक्षणा का स्वागत मैच के पहले छक्के से किया जबकि ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने इसी ओवर मे चौका लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया।
यह भी पढ़ें: Tata Cars Price: टाटा की कारें फिर हुईं महंगी, चेक करें टियागो-पंच के नए दाम
पथिराना की घातक बॉलिंग
बायें हाथ के बल्लेबाज वढेरा ने अगले ओवर में जडेजा के खिलाफ दो रन लेकर 46 गेंद में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस ओवर में तीन चौके जड़कर टीम की रनगति को तेज करने के साथ स्टब्स के साथ 39 गेंद में पचास रन की साझेदारी पूरी की। पथिराना ने हालांकि 18वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलायी। अगले ओवर में तुषार देशपांडे ने टिम डेविड (चार गेंद में दो रन) को आउट कर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवर में पथिराना ने अरशद खान (दो गेंद में एक रन) और स्टब्स को चलता किया।
मुंबई के लिए नेहाल वढेरा ने 51 गेंद में 64 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव (22 गेंद में 26 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 गेंद में 20 रन) ही पिच पर टिक पाए। चेन्नई के लिए मथीश पथिराना ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडे को दो-दो सफलता मिली। रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।
चेन्नई की तेज शुरुआत
चेन्नई सुपर किंग्स (IPL 2023 CSK vs MI) को रितुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने तेज शुरुआत दिलाई। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 46 रन था। लेकिन 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर पीयूष चावला ने रितुराज (30) का विकेट ले लिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने 17 गेंद पर 21 जबकि अंबाती रायडू ने 11 गेंद पर 12 रन बनाए। लेकिन डेवॉन कॉन्वे ने एक छोर संभाले रखा।
शिवम दुबे ने क्रीज पर आते ही दो छक्के मारे। 130 के स्कोर पर कॉन्वे 44 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। छठे नंबर पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज करने उतरे। उन्होंने टीम के लिए विनिंग शॉट खेला। 17.4 ओवर में चेन्नई ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मुंबई के लिए चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिये।
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.