Placeholder canvas

IPL 2023 DC vs RCB: फिल सॉल्ट के तूफान में उड़ी बैंगलोर, दिल्ली को मिली धमाकेदार जीत

राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL 2023 DC vs RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में होम टीम दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

डीसी ने बैंगलोर (IPL 2023 DC vs RCB) से इस सीजन मिली अपनी हार का बदला अब पूरा किया है। दिल्ली ने यह मैच एकतरफा जीत लिया। हालांकि यह एक हाई स्कोरिंग मैच रहा। तो आइये जानते हैं कि इस रोचक मुकाबले में आखिर क्या- क्या घटा।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करके बनाए 181 रन

बता दें कि आरसीबी (IPL 2023 DC vs RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। आरसीबी को इस मुकाम तक पहुंचाने में विराट कोहली की 55 और महिपाल लोमरोर की 54 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई। वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 45 रन की अच्छी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 CSK vs MI: चेन्नई के सामने नहीं चली मुंबई की दादागिरी, धोनी की टीम ने खत्म किया 13 साल का सूखा

इसके अलावा बात करें दिल्ली के गेंदबाजों की तो, दिल्ली की ओर से 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लेने वाले मिचेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे। तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुकेश कुमार को भी 1-1 सफलता मिली।

फिल सॉल्ट के तूफान में उड़ी आरसीबी

दिल्ली कैपिटल्स (IPL 2023 DC vs RCB) की बल्लेबाजी इस सीजन उनकी अब तक सबसे बड़ी कमजोरी रही थी। लेकिन ऐसा आज बिल्कुल नहीं लगा। दिल्ली के बल्लेबाजों ने बैंगलोर के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया। खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया।

सॉल्ट ने 45 गेंद में 193 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 87 रन बनाए। वहीं राइली रूसो ने भी 35 रन की तेज पारी खेली। इसके अलावा डेविड वॉर्नर (22) और मिचेल मार्श (26) ने इस रन चेज में अच्छा योगदान दिया। अपनी इस गजब बल्लेबाजी के चलते दिल्ली ने आरसीबी पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। बैंगलोर की ओर से जोश हेजलवुड, करण शर्मा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट हासिल की।