Placeholder canvas

Ind vs Aus Warm Up Match, T20 World Cup: रोमांचक मैच में शमी ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया

पहले वॉर्म-अप मैच (Warm Up Match, T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया है।

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को 11 रन बनाने थे लेकिन शमी (Mohammed Shami) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 180 रनों पर ऑल-आउट कर दिया। टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की तरफ से सूर्या और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर (Ind vs Aus) में 11 रन बनाने थे। रोहित शर्मा ने गेंद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को थमाई और उन्होंने निराश नहीं किया। इस ओवर में एक रन आउट समेत कुल 4 विकेट गिरे। शमी ने इस ओवर में पहले पैट कमिंस, जोश इंग्लिस और केन रिचर्डसन को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, 180 पर सिमटी

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरॉन फिंच और मिचेल मार्श ने तेज शुरुआत की। दोनों ने 5 ओवर में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मार्श के रूप में लगा। उन्हें 35 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड किया। दूसरे विकेट के रूप में स्टीव स्मिथ 11 रन के निजी स्कोर पर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। तीसरे विकेट के तौर पर 23 रन बनाकर मैक्सवेल आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने कार्तिक के हाथों कैच कराया।

यह भी पढ़ें: मालिक हो तो ऐसा, दिवाली पर कर्मचारियों को बांटी कार-बाइक, बोला- मेरा स्टाफ मेरा परिवार

केएल राहुल ने दिखाई फॉर्म, ठोकी तूफानी हाफ सेंचुरी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अच्छा आगाज किया। केएल राहुल (57) और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 78 रन जोड़े। इसके बाद लगातार विकेट तो गिरे, लेकिन रनों की गति पर कोई असर नहीं पड़ा। राहुल ने 33 गेंदों में 6 चौके 3 छक्के के दम पर 57 रन ठोके। रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने भी मचाई धूम

यहां से फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 33 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 50 रन ठोके। हालांकि, दूसरे छोर दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 20 रन बनाए। दूसरी ओर, गेंदबाज केन रिचर्डशन ने 4 विकेट झटके, जिसमें सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन का विकेट शामिल है। स्टॉर्क, मैक्सवैल और एशटान ने 1-1 विकेट झटका।

भारत की पारी

भारत की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 69 रन जोड़े। इस दौरान राहुल ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल 57 रन के स्कोर पर मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए। दूसरे विकेट के रूप में रोहित 15 रन बनाकर एगर का शिकार बने। तीसरे विकेट के रूप में कोहली आउट हुए। 19 रन के निजी स्कोर पर उन्हें स्टार्क ने आउट किया।

5वें विकेट के लिए सूर्या और कार्तिक ने 28 रन जोड़े लेकिन 20 रन के निजी स्कोर पर कार्तिक केन रिचर्डसन की गेंद पर मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। छठे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव और 7वें विकेट के रूप में रविचंद्रन अश्विन आउट हुए। दोनों विकेट रिचर्डसन ने हासिल किए।

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

आज के मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 15 खिलाड़ियों की सूची दी है। हालांकि इस सूची में दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और रिषभ पंत अंतिम ग्यारह से बाहर रहे। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड और एडम जंपा नहीं खेले।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन।