Placeholder canvas

Diwali Gift: मालिक हो तो ऐसा, दिवाली पर कर्मचारियों को बांटी कार-बाइक, बोला- मेरा स्टाफ मेरा परिवार

दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर हर साल कंपनियां अपने कर्मचारियों को गिफ्ट और बोनस (Diwali Gift & Bonus) देती हैं। वहीं तमिलनाडु में एक जूलरी शॉप के मालिक ने अपने कर्मचारियों को ऐसा गिफ्ट दिया कि सभी हैरान रह गए। खुशी के मारे कई कर्मचारियों की आंखों में आंसू तक निकल आए। दरअसल जूलरी शॉप के मालिक जयंती लाल (Jayanti Lal) ने अपने स्टाफ को दिवाली के तोहफे के रूप में बाइक और कार दे दीं।

दिवाली से पहले अपने स्टाफ को कार और बाइक गिफ्ट (Diwali Gift) करने वाले जूलरी शॉप के मालिक ने जो बात कही है वह एक मिसाल है। जूलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने कहा, ‘स्टाफ ने मेरे हर उतार-चढ़ाव में साथ दिया है। यह उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है। हम 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक गिफ्ट की है।’

‘वो मेरा स्टाफ नहीं परिवार है’

जयंती लाल ने कहा, ‘मेरे स्टाफ ने परिवार की तरह ही काम किया। वे सिर्फ स्टाफ नहीं बल्कि मेरा परिवार हैं। ऐसे में मैं भी इस तरह के तोहफे देकर उनके साथ अपने परिवार के सदस्यों जैसा सलूक करना चाहता हूं। मैं बहुत खुश हूं। हर मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए।’

यह भी पढ़ें: बंपर ऑफर! सिर्फ 7000 की EMI में आपकी हो सकती सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA Tiago EV

काम को प्रोत्साहित करने के लिए किया ऐसा

इस अनोखे कारनामे (Diwali Gift) को करने वाले ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल का कहना है कि, उन्होंने अपने 10 कर्मचारियों को कार और 20 कर्मचारियों को 20 बाइक दी हैं। उनका कहना है कि इन लोगों ने मेरे साथ हर समय दिया है। ये मेरा साथ हर उतार-चढ़ाव में काम करते रहे हैं। ये इनाम उनके काम को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि ये सब आगे भी इसी समर्पण से काम करते रहें।

यह भी पढ़ें: दोबारा लॉन्च होने जा रही Yamaha RX100, सड़कों पर फिर से राज करेगी हर दिल अजीज बाइक

गिफ्ट की कीमत 1.2 करोड़ रुपये

स्टाफ और सहयोगियों को दिए जाने वाले इन तोहफों की कीमत 1.2 करोड़ रुपए के आसपास है। चलानी जूलर्स नाम की दुकान के मालिक जयंत लाल ने जब इन तोहफों का ऐलान किया, तब कुछ कर्मचारी हैरान रह गए जबकि कुछ के चेहरे पर खुशी के मारे आंसू आ गए थे।

सूरत के हीरा कारोबारी दे चुके हैं कई बार इस तरह गिफ्ट

बता दें कि इस तरह बड़ा गिफ्ट देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सूरत के अरबपति हीरा व्यवसायी सावजी धोलकिया अपने कर्मचारियों को फ्लैट, कार औऱ अन्य कीमती गिफ्ट देकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में सबसे पहले दिवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1,260 कारें दी थीं।

उस वक्त इस खबर ने देशभर की मीडिया का ध्यान अपनी तरफ बटोरा था। उसके बाद से कई साल तक यह खबर आती रही की उन्होंने अपने स्टाफ को कार व कई अन्य कीमती सामान दिया है। अब चेन्नई के कारोबारी की तरफ से अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार औऱ बाइक का देना सबका ध्यान खींच रहा है। हर कोई कह रहा है कि, बॉस हो तो ऐसा ही हो।