Vande Bharat ने बीच रास्ते दिया धोखा, स्टेशन तक घसीट कर ले गया पुराना मालगाड़ी का इंजन… वीडियो वायरल

दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तकनीकी खामी के कारण बीच ट्रैक पर बंद हो गया. जैसे ही इस ट्रेन ने इटावा रेलवे स्टेशन क्रॉस किया, वैसे ही कुछ दूरी पर ट्रेन रुक कई. बाद में ट्रेन को मालगाड़ी के इंजन से खींचकर भरथना रेलवे स्टेशन पर ले जाकर खड़ा किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी ट्रेन

दरअसल, इटावा में भरथना रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से बनारस जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के इंजन में तकनीकी समस्या आ गई. तकरीबन दो घंटे तक यह पूरा रूट बाधित रहा. आखिर में जब ट्रेन चालू नहीं हुई, तो यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बिठाकर रवाना किया गया.

बताया जा रहा है कि भरथना रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन में खराबी की वजह से पीछे आ रहे शताब्दी एक्सप्रेस व अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी इटावा रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा. करीब 2 घंटे से अधिक समय तक दिल्ली-कानपुर रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा. इसके बाद वंदे भारत ट्रेन में सवारी यात्रियों को शताब्दी और दूसरी वंदे भारत ट्रेन में शिफ्ट कर कानपुर तक ले जाया गया, जहां से उनको स्पेशल ट्रेन द्वारा बनारस ले जाया जाएगा.

Vande Bharat में सवार यात्रियों में मची भगदड़

घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई. हालांकि तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और समस्या का समाधान करने का प्रयास किया लेकिन उनके प्रयास असफल रहे. प्रयागराज रेल डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, वाराणसी वंदे भारत में लगभग 750 यात्री यात्रा कर रहे थे. रेलवे अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि इन यात्रियों को कानपुर पहुंचने के बाद श्रम शक्ति एक्सप्रेस के माध्यम से वाराणसी तक सुरक्षित रूप से ले जाया गया.

Vande Bharat के जरिए अखिलेश ने कसा तंज

इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने घटना की वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि डबल इंजन सरकार में इंजन फेल हो गया. अखिलेश ने लिखा, “भाजपा राज की ये धक्कामार रेल, डबल इंजन सरकार में इंजन फेल.”


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.