Waqf Bill: क्या भारत के मुसलमानों से छिन जाएंगी मस्जिदें? वीडियो वायरल, JPC ने दिया जवाब

Waqf Bill: वक्फ संधोशन बिल को लेकर भारत में मुसलमानों को भड़काने की साजिश चल रही है. संयुक्त संसदीय समिति यानि जेपीसी के पास विचाराधीन इस बिल को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. अब ट्विटर (X) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि बिल पास हो गया तो मुसलमानों से मस्जिदें छीन ली जाएंगी.

इस बीच संयुक्त संसदीय समिति सदस्य निशिकांत दुबे की इस प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि बिल में ऐसा कुछ नहीं है. बता दें कि इससे पहले कट्टरवादी इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक भी इस बिल के खिलाफ जहर उगल चुका है. वहीं दूसरी तरफ लाउडस्पीकर के जरिए गली-गली इसके विरोध की अपील की जा रही है.

जेपीसी सदस्य डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने एक्स हैंडल पर यह वीडियो खुद शेयर किया है. जेपीसी सदस्य और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वह बिल को 100 बार पढ़ चुके हैं और इसमें ऐसा कुछ नहीं है.

क्या है वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक मुस्लिम शख्स कंधे पर साउंडबॉक्स रखे हुए है. वहीं दूसरा माइक से वक्फ बोर्ड बिल को लेकर कई तरह के दावे कर रहा है. एक बाजार से गुजरते हुए लगातार कई दावे किए जा रहे हैं. इसमें कहा जाता है, ‘वक्फ संसोधन बिल 2024 संसद में पेश किया गया है. यह पास नहीं हो पाया है. इसे जेपीसी के पास भेजा गया है और जेपीसी ने इस पर राय मांगी है.

वीडियो में शख्स आगे कह रहा है कि तमाम हजरात से, भाइयों-बहनों से गुजारिश है कि सब अपनी अपनी राय पेश करें. घर का कोई मोबाइल खाली ना रहे. बच्चे-बच्चे के पास मोबाइल है. अपने फोन के जरिए से इस बिल के खिलाफ राय पेश करें. याद रखें कि यदि बिल पास हो गया तो हमारी मस्जिदें छिन जाएंगी, मजारें छिन जाएंगी, कब्रिस्तान छिन जाएंगे. वक्फ बोर्ड की लाखों की तादात में जो प्रॉपर्टी है सब छिन जाएंगी. 13 तारीख तक का वक्त है. ईमेल के जरिए से जेपीसी को अपनी राय पेश करें.’

Waqf Bill को लेकर क्या बोले निशिकांत दुबे

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को साझा करते हुए जेपीसी सदस्य निशिकांत दुबे ने इन दावों को खारिज करने की कि वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों से मस्जिदें और मजारें छीन ली जाएंगी. उन्होंने वीडियो को मन विचलित करने वाला बताते हुए कहा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त समिति के पास विचाराधीन है. मैं खुद इसका सदस्य हूं, यह वीडियो देखकर मन विचलित है. पूरे बिल को कम से कम 100 बार पढ़ चुका, इस बिल की कौन सी धारा में मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह, मदरसा पर सरकार कब्जा करने का कानून ला रही है?’

उन्होंने आगे कहा, ‘झूठ की बुनियाद,वोट बैंक की राजनीति और मोदी विरोध की अंधी राजनीति ने देश के एक वर्ग विशेष के मन में लगातार नफरत पैदा करने की कोशिश की है. काश वक्फ जिसकी बुनियाद पैगंबर मोहम्मद साहब ने गरीबों के लिए रखी, वक्फ की पहली कमिटी गैर मुस्लिम ने बनाई, उनके आदेश पर मुस्लिम समाज गरीब मुसलमानों के हित में सोचकर कमिटी को बताता.’

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.