Royal Enfield की ये धांसू बाइक होगी 23 नवंबर को लांच, जानिए क्या है इसमें खास

Royal Enfield भारतीय ऑटो सेक्टर में एक बड़ा नाम बन चुकी है. पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा बाइक्स बेच डाली. यह कंपनी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सेल्स भी रही. ऐसे में कंपनी अपने पोर्टफोलियो में लगातार अपडेट कर रही है. साथ ही, नए मॉडल को जोड़ रही है.

अब रॉयल एनफील्ड नवंबर खत्म होने से पहले कंपनी मीटियर, क्लासिक, हंटर और बुलेट के बाद जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म पर अपना 5वां प्रोडक्ट गोअन क्लासिक 350 लॉन्च करेगी. इसे 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. गोअन क्लासिक एक शानदार दिखने वाली बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल होगी, जो क्लासिक 350 के साथ अपने कई एलिमेंट को शेयर करेगी.

Royal Enfield गोअन क्लासिक 350 में क्या होगा खास

गोअन क्लासिक में बाकी RE 350 की तरह ही 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए इसका मैक्सिमम पावर आउटपुट लगभग 20hp और टॉर्क 27Nm होगा. यहां तक ​​कि गोअन क्लासिक का मुख्य फ्रेम भी क्लासिक 350 जैसा ही होने की संभावना है. अंतर स्टाइलिंग, पेंट ऑप्शन और राइडिंग पोजीशन में होने की संभावना है. गोअन क्लासिक की लीक हुए फोटो से पता चला है कि क्लासिक लीजेंड्स, जावा 42 बॉबर और पेराक से अलग इसमें रॉयल एनफील्ड 350Cc बॉबर में एक पिलियन को ले जाने की व्यवस्था होगी.

इस बाइक पर पिलियन सेटअप शॉटगन और क्लासिक 650 ट्विन पर देखे गए सेटअप से काफी मिलता-जुलता होने की संभावना है. इसका मतलब है कि पैसेंजर सेटअप को ले जाने के लिए फ्रेम को राइडर की स्कूप्ड-आउट सीट पर टिकाया जाएगा. यह जावा बॉबर्स से कॉम्पटीटर के मुकाबले व्यावहारिकता के मामले में गोअन क्लासिक को बेनिफिट देगी. मोटरसाइकिल खरीदने वाले वर्ग के स्टाइल-कॉन्शियस सेक्टर को ध्यान में रखते हुए गोअन क्लासिक 350 में कलर स्कीम होने की उम्मीद है.

ऐसा हो सकता है डिजाइन

पिछली लीक हुए फोटोज से यह भी पता चला है कि गोअन क्लासिक व्हाइटवॉल टायर पर चलेगी, जो इसे ऐसा करने वाली बहुत कम मॉर्डन बाइकों में से एक बनाती है. जबकि अधिकांश टेस्ट म्यूल्स को वायर-स्पोक व्हील्स के साथ देखा गया है, रॉयल एनफील्ड एक ऑप्शन के रूप में एलॉय व्हील्स भी दे सकता है. फिलहाल, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपए से 2.30 लाख रुपए के बीच है. वहीं, गोअन क्लासिक की कीमत क्लासिक के आसपास ही होगी, लेकिन इसका टॉप वैरिएंट 2.30 लाख रुपए से ज्यादा महंगा हो सकता है.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.