Kartik Purnima 2024: हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शंकर ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था. जिसकी खुशी में देवातओं ने दीप जलाए थे. तभी से देव दीवाली मनाने की परंपरा है.
मान्यता है कि कि देव दिवाली के दिन सभी देवता काशी आए आते हैं, इसलिए पर्व की रौनक वाराणसी में देखने लायक होती है. कहा जाता है कि कार्तिक पू्र्णिमा का दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना गया है.
Kartik Purnima 2024: करें ये उपाय
इस दिन कुछ उपायों को करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण कथा का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
- पूर्णिमा तिथि के दिन पीपल के पेड़ पर मीठा दूध अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली का आगमन होता है.
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीली कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करनी चाहिए और इसके बाद उन्हें धन रखने के स्थान पर रखना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
- मान्यता है कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करने के बाद शिव मंदिर में महामृत्युंजय संपुट मंत्र का जाप करने से अटके हुए कार्यों में सफलता हासिल होती है और शत्रु परास्त होते हैं और मनोकामना पूर्ण होने की मान्यता है.
- कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी व भगवान शालिग्राम का पूजन करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की मनोकामना दूर होती है और जीवन में बरकत आती है.