PM-WANI Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में इंटरनेट को सस्ता और सबके लिए सुलभ बनाने के लिए ‘पीएम वाणी’ (PM-WANI) योजना शुरू की है. इसका मकसद हर किसी को सस्ते में आसानी से इंटरनेट की सुविधा देना है.
5 करोड़ Wi-Fi हॉटस्पॉट लगेंगे
इस योजना के तहत सरकार देशभर में 5 करोड़ Wi-Fi हॉटस्पॉट लगाएगी, जिससे गांवों और दूर-दराज के इलाकों में भी इंटरनेट पहुंच सकेगा. इससे लोगों को महंगे रिचार्ज प्लान्स से भी राहत मिलेगी और उन्हें सस्ता इंटरनेट मिलेगा.
सस्ते में मिलेगा इंटरनेट
अभी तक इंटरनेट की सुविधा ज्यादातर मोबाइल टावर्स के जरिए दी जाती है. लेकिन कई इलाकों में मोबाइल टावर्स की कमी के कारण लोगों को सही से नेटवर्क नहीं मिल पाता. पीएम वाणी योजना के तहत छोटे-छोटे Wi-Fi हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे, जिससे सस्ता और तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट मिलेगा. इससे उन लोगों को भी फायदा होगा जो अभी तक अच्छी इंटरनेट सुविधा से वंचित हैं.
लाखों लोगों को फायदा
ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (BIF) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम वाणी योजना से टेलीकॉम कंपनियों को करीब 60,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हो सकती है. हालांकि, कुछ कंपनियों जैसे वोडाफोन-आईडिया, जियो और एयरटेल को लगता है कि इस योजना से उनके मुनाफे पर असर पड़ेगा. लेकिन सरकार को यकीन है कि इससे लाखों लोगों को सस्ता इंटरनेट मिलेगा और उनका जीवन बेहतर होगा.
डिजिटल इंडिया का अगला कदम
पीएम वाणी (Prime Minister Wi-Fi Access Network Interface) 9 दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था. इसके तहत लोगों को ओपन एयर Wi-Fi नेटवर्क के जरिए इंटरनेट दिया जाएगा. सरकार ने इसे और असरदार बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए हैं. आजकल मोबाइल डेटा सभी की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा, ऐसे में यह योजना एक बड़ा कदम साबित हो सकती है.
इंटरनेट सबके लिए
सरकार इस योजना को तेजी से लागू करने में जुटी है ताकि पूरे देश में वाईफाई नेटवर्क का जाल बिछ सके. यह योजना एक तरह की वाईफाई क्रांति होगी, जो हर किसी के लिए इंटरनेट की दुनिया के दरवाजे खोलेगी. इससे लोगों को बेहतर शिक्षा, रोजगार और बिजनेस के मौके मिलेंगे और भारत डिजिटल रूप से और मजबूत बनेगा.
Discover more from Newzbulletin
Subscribe to get the latest posts sent to your email.