Jio Offer: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक जियो ने इस दिवाली पर एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 1 साल का फ्री जियो एयर फाइबर कनेक्शन मिलेगा. कंपनी ने इस ऑफर की शुरुआत 18 सितंबर से कर दी है.
यूजर्स इस ऑफर का लाभ 3 नवंबर 2024 तक तक उठा सकेंगे. कंपनी की ओर से बताया गया है कि नए और मौजूदा जियो फाइबर/जियो एयर फाइबर यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा.
Jio Offer: कैसे मिलेगा लाभ
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर से बीस हजार रुपये या उससे अधिक का सामान खरीदना होगा. ये थोड़ा अधिक लग सकता है, मगर यदि आप पहले से बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा मौका है.
स्पेशल दिवाली प्लान भी लांच
इसके साथ ही कंपनी ने 2,222 रुपये का विशेष दिवाली प्लान रिचार्ज करें और इसके साथ 1 साल का निःशुल्क जियो एयर फाइबर सेवा प्राप्त करें. योग्य ग्राहकों को 12 कूपन दिए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक उनके सक्रिय जियो एयर फाइबर प्लान के मूल्य के बराबर होगा.
ये कूपन रिलायंस डिजिटल, मायजियो, जियोपॉइंट या जियोमार्ट डिजिटल एक्सक्लूसिव स्टोर पर रिडीम किए जा सकते हैं. कूपन का उपयोग करने के लिए, प्राप्ति के 30 दिनों के भीतर 15 हजार रुपये या उससे अधिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना जरूरी है.