Ganesh Chaturthi पर CJI के घर पहुंचे पीएम मोदी, उतारी बप्पा की आरती

पीएम नरेद्र मोदी बुधवार रात भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा के लिए पहुंचे. गणेश चतुर्थी के मौके पर पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के साथ बप्पा की आरती भी उतारी.

न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ की ओर से जारी किए गए वीडियो में सीजेआई और उनकी धर्मपत्नी पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते नजर आए.

मराठी लुक में पहुंचे पीएम मोदी

महाराष्ट्रियन लुक में सीजेआई के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे पीएम मोदी ने बुधवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह सीजेआई के घर गणेश पूजा में शामिल होने पहुंचे.

पीएम ने इस पोस्ट में लिखा, “मैं सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ. भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें.”

देशभर में गणेश उत्सव की धूम

बता दें कि गणेश उत्सव हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है. ये उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलेगा. इस बार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर ये पर्व धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गणेश चतुर्थी पर लोगों को बधाई दी. इसके साथ ही ये कामना की कि दयालुता और भाईचारे की भावना सदैव बनी रहे.


Discover more from Newzbulletin

Subscribe to get the latest posts sent to your email.