बॉलीवुड एक्ट्रेस Malaika Arora के पिता ने दी जान, गम में डूबी इंडस्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. घटना के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने सुबह करीब 9 बजे के आसपास बांद्रा स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर जान दे दी. हालांकि, पुलिस अभी तक इस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि मौत सुसाइड थी या हादसा.

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनिल मेहता ने जान देने से पहले अपनी दोनों बेटियों मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा को कॉल किया था. मौत से अंतिम पलों में उन्होंने अपनी दोनों बेटियों से अपने दिल की बात शेयर की थी और फिर जान दे दी.

मौत से पहले दोनों बेटियों से की बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले जांच में जो बात सामने निकलकर आई है, उसके मुताबिक पुलिस का कहना है कि अनिल मेहता ने खुदकुशी करने से पहले अपनी बेटियों मलाइका अरोड़ा और अनिल अरोड़ा को कॉल किया था.

मौत से पहले अंतिम पलों में उन्होंने दोनों बेटियों से बात करते हुए कहा था, ‘मैं बीमार हूं, अब थक गया हूं.’ उन्होंने मलाइका और अमृता से बीमारी से परेशान होने की बात कही थी.

सिगरेट के बहाने बालकनी से दी जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल मेहता ने अपनी छोटी बेटी अमृता अरोड़ा से बात की थी उसके बाद जान दे दी. हालांकि परिवार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जाता है कि मलाइका के पिता अनिल मेहता ने जिस वक्त सुसाइड किया उनकर मां जॉयस भी उसी बिल्डिंग के फ्लैट में मौजूद थीं.

दरअसल, दोनों एक ही ​बिल्डिंग में रहते थे. अनिल मेहता रोज सुबह एक्ट्रेस की मां को हेलो बोलने आते थे, लेकिन बुधवार सुबह ऐसा नहीं हुआ. बताया जाता है कि अनिल मेहता सिगरेट पीने के बहाने से बालकनी में आए और छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी.

मौत से सदमे में पूरा परिवार

उधर, जैसे ही मलाइका अरोड़ा को अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी मिली वो तुरंत पुणे से मुंबई के लिए रवाना हो गईं. अनिल मेहता की मौत से पूरा अरोड़ा परिवार गहरे सदमे में है. बताया जाता है कि पिता की मौत से मलाइका और अमृता का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए हैं. इसके अलावा पुलिस सुसाइड मामले में जांच कर रही है. बता दें कि अनिल मेहता का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के हिंदू श्मशान घाट में आज सुबह 11 बजे किया जाएगा.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.