Placeholder canvas

Honda Activa महंगी कार वाले फीचर के साथ हुआ लांच, कीमत सिर्फ 74 हजार

Honda Activa Launch: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का नया मॉडल होंडा इंडिया ने लांच कर दिया है. नए होंडा एक्टिवा में महंगी कारों जैसे फीचर के साथ कई बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे. इस स्कूटर को जो सबसे खास बनाती है, वह है इसके साथ आने वाली चाभी.

दरअसल, होंडा एक्टिवा के टॉप वेरिएंट में एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें 4 महत्वपूर्ण फीचर- स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ और स्मार्ट फाइंड मिलते हैं. स्कूटर में एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी के अलावा कोई खास बड़ा बदलाव नहीं है.

Honda Activa Launch: तीन वेरिएंट में हुआ लांच

नए एक्टिवा को तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में लॉन्च किया गया है. इसके पहले स्टैंडर्ड और डीलक्स वेरिएंट में हालांकि ‘स्मार्ट की’ नहीं दी जा रही है. यह फीचर सिर्फ इसके स्मार्ट वेरिएंट में दिया जा रहा है. इसका स्मार्ट वेरिएंट ही सबसे महंगा भी है.

ये भी पढ़ें : 10 रुपए के खर्चे में 100KM दौड़ेगा ये स्कूटर, स्टाइलिश लुक के साथ बस Splendor जितनी है कीमत

एक्टिवा के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत जहां 74,536 है, वहीं डीलक्स वेरिएंट 77,036 और स्मार्ट वेरिएंट 80,537 रुपये एक्स शोरूम उपलब्ध होगा. नए होंडा एक्टिवा में 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन ऑफर किया जा रहा है, जो 7.73 bhp पावर और 8.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन CVT के साथ आता है.

Honda Activa Launch: क्या है एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी

Honda Activa के टॉप वेरिएंट में दी जाने वाली चाभी में दो बटन दिए गए हैं. इनमें से एक बटन स्मार्ट फाइंड फीचर के लिए काम करता है.

इसका सबसे बड़ा फायदा तक होगा जब आप किसी भीड़-भाड़ वाली जगह में या फिर किसी बड़े पार्किंग स्पेस में अपना स्कूटर खड़ा करते हैं. कई बार ज्यादा गाड़ियों के बीच स्कूटर नहीं मिलता.

ऐसे में आप स्मार्ट फाइंड बटन का इस्तेमाल करके अपने स्कूटर को ढूंढ सकते हैं. बटन दबाने के बाद स्कूटर के ब्लिंकर्स ब्लिंक करेंगे.

एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ फीचर भी मिल जाते हैं. अगर स्कूटर की स्मार्ट-की 2 मीटर की रेंज से बाहर चली जाएगी तो स्कूटर लॉक हो जाएगा.

फिर जैसे ही आप स्कूटर की चाबी को 2 मीटर की रेडियस में लेकर आएंगे, यह अनलॉक हो जाएगा. यह बिल्कुल वैसा फीचर है, जैसा की-लेस एंट्री वाली कारों में होता है.