Aditya Thackeray Election Result: जीत के करीब पहुंचे आदित्‍य ठाकरे, मिलिंद देवड़ा काफी पीछे

Aditya Thackeray Election Result LIVE: महाराष्ट्र के मुंबई जिले की वर्ली विधानसभा सीट पर दो दिग्गजों की साख दांव पर है. एक ओर वर्तमान विधायक व उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्‍य ठाकरे हैं, तो उनके सामने शिवसेना के शिंदे गुट से मिलिंद देवड़ा अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. अब देखना यह है कि किसके सिर जीत का सेहरा बंधता है? यहां पर इन दोनों के अलावा मनसे और बसपा के प्रत्‍याशी भी चुनाव मैदान में हैं.

अब तक हुई 15 राउंड की गिनती

वर्ली विधानसभा सीट पर कुल 15 राउंड की मतगणना हो चुकी है. सिर्फ दो राउंड की गिनती ही बची है. आदित्‍य ठाकरे को 57553 वोट मिले हैं. वह मिलिंद देवड़ा से 9232 वोटों से आगे हैं. शिवसेना प्रत्‍याशी मिलिंद देवड़ा से आदित्‍य ठाकरे को कड़ी टक्‍कर मिल रही है.

उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और आदित्‍य ठाकरे के चाचा राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ रही है. चाचा का प्रत्‍याशी भतीजे का खेल बिगाड़ रहा है, आदित्‍य ठाकरे मुश्‍किल में हैं.

क्या है इस सीट का इतिहास

वर्ली विधानसभा सीट, महाराष्ट्र के मुंबई जिले में आती है. यह मुंबई के शहर के 10 विधानसभाओं में से एक है. यह सीट पिछले विधानसभा चुनाव से हाईप्रोफाइल हो गई है. वर्ष 2019 में इस सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्‍य ठाकरे ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया था.

वर्तमान में वह यहां से विधायक हैं और इस चुनाव में एक बार फ‍िर महाविकास आघाड़ी (MVA) की ओर से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से चुनाव मैदान में हैं. इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्‍प है. आदित्‍य ठाकरे का सामना करने के लिए महायुति गठबंधन से मिलिंद देवड़ा को कैंडिडेट बनाया गया है. वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना (शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में वह राज्‍यसभा सदस्‍य भी हैं.

इतिहास

  • 2009 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने यहां से जीत दर्ज की थी. तब एनसीपी के प्रत्‍याशी सचिन अहीर ने शिवसेना को हराकर जीत दर्ज की.
  • 2014 के चुनाव में वर्ली सीट पर शिवसेना ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में शिवसेना के सुनील शिंदे को 60,625 वोट मिले और वह विजयी हुए. एनसीपी के सचिन अहीर को 37,613 वोट मिले थे.
  • वर्ष 2019 चुनाव में वर्ली विधानसभा सीट शिवसेना के खाते में गई थी. तब आदित्य ठाकरे ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सुरेश माने को 67427 वोटों से हराया था. शिवसेना के आदित्य उद्धव ठाकरे को कुल 89,248 वोट मिले थे और एनसीपी के सुरेश माने को 21,821 वोट मिले. वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रत्‍याशी गौतम अन्‍ना गायकवाड़ को 6,572 वोट मिले थे.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.