Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना अब आखिरी चरण में पहुंच गई है. इस चुनाव में महायुति गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार कर बंपर जीत की ओर बढ़ रहा है.

मुख्यमंत्री Eknath Shinde (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Ajit Pawar) का सत्तारूढ़ महायुति (Mahayuti) गठबंधन, कांग्रेस और शिवसेना और एनसीपी के अलग हुए गुट वाले महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के साथ मुकाबले में है.

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ताजा नतीजों की बात करें तो सभी 288 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. महायुति (NDA) गठबधंधन 231 सीटों पर आगे है. जबकि महा विकास अघाड़ी 50 सीटों पर आगे है. जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें ही आई हैं.
  • वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. शुरू से ही महायुति गठबंधन पूरे चुनाव में बढ़त बनाए हुए है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही फेज में वोटिंग हुई और इसमें करीब 66.05 फीसदी मतदान हुआ. मुंबई शहर में सबसे कम 52.65 फीसदी वोटिंग हुई थी और गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. भारतीय जनता पार्टी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की अगुआई वाली NCP ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (SP) ने 86 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतारे हैं.

मोदी है तो मुमकिन है- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महायुति की भारी जीत प्रधानमंत्री मोदी में लोगों के अपार विश्वास का नतीजा है और उन्होंने ऐतिहासिक जनादेश के लिए लोगों का आभार जताया. उन्होंने सीएम Eknath Shinde, Ajit Pawar और अन्य को धन्यवाद देते हुए कहा, “मोदी है तो मुमकिन है.”

देवेंद्र फडणवीस ने जीत का जश्न मनाया

महायुति की भारी जीत के बाद BJP नेता मोहित कंबोज ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के साथ जश्न मनाया.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं केवल इतना कहूंगा कि हम महाराष्ट्र और उसके लोगों के सामने झुके हुए हैं. इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है और महाराष्ट्र ने पीएम मोदी को अपना पूरा समर्थन दिखाया है और हम उनके विश्वास को पूरा करने के लिए सब कुछ करेंगे.

लोगों का प्यार वोट में बदल गया- शाइना एनसी

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “यह ऐतिहासिक जीत है. लोगों ने हमारे विकास कार्य देखे हैं और हम विकास की बात करते हैं. लोगों का प्यार वोट में बदल गया है और हम सब मिलकर ‘विकसित भारत’ के लिए काम करेंगे। विपक्ष ने सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति की.”

एक हैं तो सेफ हैं पर क्या बोले एकनाथ शिंदे

Eknath Shinde ने कहा कि पीएम मोदी के नारे “एक है तो सुरक्षित है” में किसी खास समुदाय का जिक्र नहीं था, इसके बावजूद विपक्ष ने इस पर विवाद खड़ा करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह नारा मतदाताओं, खासकर महिलाओं के बीच गूंजता है, जबकि उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने अपने वादे पूरे किए हैं.

Eknath Shinde ने कहा कि लोगों ने महायुति गठबंधन पर भरोसा जताया है, जिसके कारण महाराष्ट्र में उन्हें भारी जीत मिली है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे हारते हैं तो हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं और पूछा कि झारखंड में उन्होंने ईवीएम पर सवाल क्यों नहीं उठाए.

असली शिवसेना और एनसीपी को लेकर कभी न खत्म होने वाली बहस के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Eknath Shinde ने कहा, “मैं इस बात में नहीं जाऊंगा कि कौन असली है, कौन नकली. लेकिन लोगों ने बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली शिवसेना को चुना है.”

मोदी है तो मुमकिन है- शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महायुति की भारी जीत प्रधानमंत्री मोदी में लोगों के अपार विश्वास का नतीजा है और उन्होंने ऐतिहासिक जनादेश के लिए लोगों का आभार जताया. उन्होंने सीएम Eknath Shinde, Ajit Pawar और अन्य को धन्यवाद देते हुए कहा, “मोदी है तो मुमकिन है.”

महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय- केसी वेणुगोपाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे अविश्वसनीय हैं. हम नतीजों की जांच कर रहे हैं.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.