बॉलीवुड इंडस्ट्री के कपल Zarina Wahab और Aditya Pancholi की शादी के 3 दशक हो गए हैं. दोनों शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. हालांकि, इनकी शुरुआती शादीशुदा जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी आए.
जरीना वहाब और आदित्य पंचोली की पहली मुलाकात फिल्म सेट ‘कलंक का टीका’ पर हुई थी. जहां दोनों को प्यार हुआ. जरीना, आदित्य से उम्र में 6 साल बड़ी हैं. ऐसे में एक्ट्रेस की मां, इस रिश्ते और शादी के एकदम खिलाफ थीं. फिर साल 1986 में दोनों ने शादी की.
Aditya Pancholi के अफेयर्स
शादी के 7 साल बाद Aditya Pancholi का नाम कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी संग जुड़ा. कहा गया कि एक्टर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. दोनों ही ओपन रिलेशनशिप में थे. फिर कुछ समय बाद खबरें आने लगीं कि पूजा ने Aditya पर सेक्शुअल अब्यूज का मामला दर्ज करवाया है. एक्टर के खिलाफ पूजा ने एफआईआर भी करवाई है.
इसके बाद साल 2004 में Aditya का नाम Kangana Ranaut के साथ जुड़ा. बाद में Kangana ने इनपर आरोप लगाए और काफी कॉन्ट्रोवर्सीज भी क्रिएट हुईं. कंगना का यहां तक कहना था कि आदित्य ने उनपर हाथ भी उठाया है.
Aditya ने बात को पलटते हुए कहा कि Kangana उन्हें आर्थिक रूप से अब्यूज करती थीं. किसने सच कहा और किसने झूठ ये तो समय पर छोड़ देते हैं, लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद Aditya का नाम एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा, इस बात को लेकर उनकी पत्नी Zarina Wahab काफी परेशान रहीं.
Zarina Wahab का बयान
Lehren Retro संग बातचीत में Zarina wahab ने कहा कि मैंने जब आदित्य पंचोली से शादी की थी तो पहले से खुद को प्रिपेयर कर चुकी थी कि शादी के बाद उनके अफेयर्स हो सकते हैं. पर मैंने उन्हें कभी सवाल नहीं किया. मैंने सिर्फ एक बात पर गौर किया कि जब Aditya घर आते हैं तो वो मुझे कैसे ट्रीट करते हैं. मैंने कभी उनसे सवाल नहीं किए. अगर करती तो शायद उनमें कभी डर नहीं रहता. मैं तो शादी जब कर रही थी तो उससे पहले ही खुद को तैयार कर चुकी थी कि इनके अफेयर्स रहेंगे.
Kangana और Pooja Bedi के आरोप
Kangana और Pooja की ओर से जो आदित्य पर हाथ उठाने के आरोप लगे थे, उसपर जरीना वहाब ने कहा- वो कभी अब्यूसिव पति नहीं रहे. वो हमेशा अच्छे से रहे. उल्टा मैं मार दूं उसे. पर वो बहुत ही स्वीट इंसान हैं. उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उनपर इसलिए आरोप लगाए, क्योंकि उन्हें वो नहीं मिला जो वो चाहती थीं.
Kangana के आरोपों पर Zarina ने कहा- Kangana ने आदित्य पंचोली को करीब साढ़े 4 साल डेट किया. मैं हमेशा Kangana के साथ अच्छी तरह बर्ताव करती थी. वो कई बार घर आती थीं. Aditya उनके साथ अच्छी तरह ही पेश आते थे. मैं नहीं जानती कि आखिर क्या गलत हुआ. मैं बस यही कह सकती हूं कि आदित्य के साथ जो हुआ वो मुझे दिख रहा था, लेकिन उन्हें वो नहीं दिख रहा था. फिर ये चीजें हो गईं.
Kangana की FIR
साल 2019 में Kangana Ranaut ने आदित्य पंचोली के खिलाफ एफआईआर की थी, जिसमें उन्होंने एक्टर पर आरोप लगाए थे कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में आई थीं तो Aditya ने उनका रेप किया था. फिर साल 2022 में आदित्य ने बॉम्बे हाई कोर्ट में गुहार लगाई और कहा कि Kangana द्वारा जो भी आरोप उनपर लगाए गए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं और झूठे भी. आदित्य के शादी के बाद अफेयर्स होने के बावजूद भी Zarina ने कहा कि वो एक अच्छे पति हैं. पिता भी हैं. उन्होंने कभी मुझे किसी चीज के लिए नहीं रोका. फिर वो फिल्मों की बात हो या फिर ट्रैवलिंग की. उन्होंने कभी नहीं रोका.