Honda Activa Electric Scooter: होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक लॉन्च होने में अब एक रात ही बाकी है. कंपनी इसे 27 नवंबर को लॉन्च करने वाली है. यह होंडा का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी होगा. कंपनी ने लॉन्च से पहले इसके टीजर से कुछ अहम खुलासे कर दिए हैं. ये भी तय हो गया है कि इसमें स्वैपेबल बैटरी सिस्टम (Swappable Battery) मिलेगा.

बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का फायदा

इस स्वैपेबल बैटरी सिस्टम का मतलब है कि आप बैटरी को निकालकर आसानी से घर, ऑफिस या कहीं भी चार्ज कर पाएंगे. इतना ही नहीं, इसे कंपनी की बैटरी स्वैपिंग स्टेशन (Battery Swapping Station) से स्वैप भी कर पाएंगे. कंपनी ने इसकी शुरुआत बेंगलुरू से कर दी है.

नॉनस्टॉप राइडिंग की सुविधा

बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का फायदा यह होगा कि बैटरी डिस्चार्ज होने पर इसे स्वैप करके एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Honda Activa Electric Scooter) को नॉनस्टॉप कितने भी किलोमीटर तक दौड़ा पाएंगे. कंपनी ने इसका एक नया टीजर भी जारी किया है जिसमें स्कूटर के अंदर चार्जिंग सॉकेट को लगाकर दिखाया जा रहा है. इससे यह भी साफ होता है कि इन बैटरियों को स्कूटर में फिक्स करके भी चार्ज किया जा सकेगा.

CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर से मिलेंगे कई फीचर्स

Honda Activa Electric Scooter के कई एलिमेंट कंपनी अपने CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda CUV e) से ले सकती है. जिसे होंडा ने 2024 EICMA शो में ऑफिशियली पेश किया था. CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को कंपनी 2023 टोक्यो मोटर शो में दिखा चुकी है. एक्टिवा इलेक्ट्रिक इसकी तरह हो सकता है.

मॉडर्न डिजाइन और एडवांस फीचर्स

CUV e तीन कलर ऑप्शन में आता है. इसमें पर्ल जुबली व्हाइट, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और प्रीमियम सिल्वर मेटैलिक शामिल है. इसका डिजाइन मॉडर्न एलिमेंट के साथ स्कूटर सिल्हूट को बरकरार रखता है. इसमें स्कल्प्टेड बॉडी पैनल और एक स्मूथ फिनिश शामिल है.

डुअल TFT डिस्प्ले ऑप्शन

राइडर्स को डुअल TFT डिस्प्ले ऑप्शन पसंद आएंगे. इसमें 5-इंच या 7-इंच स्क्रीन मिल सकती है. जिसमें बड़ा वर्जन Honda RoadSync Duo के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है.

Honda CUV e की विशेषताएं

CUV e की सीट की ऊंचाई 765 mm, व्हीलबेस 1,311 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 270 mm है. इसका वजन 118 किलोग्राम है. यह रिवूवेबल 1.3 kWh बैटरी पैक द्वारा ऑपरेट होता है. जिससे स्कूटर 6 kW तक की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा तक है.

रोहित सकलानी न्यूज़ बुलेटिन (newzbulletin.in) के फाउंडर हैं और मार्च 2024 से इस वेबसाइट के जरिए हिंदी समाचार आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. वे पिछले 8 साल से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, जिसमें कंटेंट राइटिंग, रिपोर्टिंग और विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग शामिल है. टेक्नोलॉजी में उनकी गहरी समझ उन्हें कंटेंट राइटिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक एक्सपर्ट बनाती है.