कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी-स्टारर ‘सत्यप्रेम की कथा‘ (satyaprem ki katha box office) धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी लागत वसूलने के बेहद करीब पहुंच गई है। फिल्म 6 दिनों में 50 करोड़ के काफी करीब है।
समीर विद्वांस द्वारा निर्देशित ‘सत्यप्रेम की कथा’ (satyaprem ki katha box office) में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी हैं।
फिल्म की कमाई (satyaprem ki katha box office) के आंकड़े शेयर करने वाली साइट sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने छठे दिन यानी मंगलवार को सोमवार जितनी ही कमाई की है। यानी सोमवार की तुलना में फिल्म में कुछ खास गिरावट दर्ज नहीं हुई, लेकिन देखा जाए तो ये धीरे-धीरे रेंगती दिख रही है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Tour H1: 34KM का माइलेज और कीमत सिर्फ साढ़े चार लाख, मार्केट में उतरी नई कार की धूम
इस फिल्म ने जहां सोमवार को 4.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं मंगलवार को भी 4.20 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं। इस तरह से कुल मिलाकर फिल्म ने 46.91 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
पिछली फिल्म ‘शहजादा’ से बेहतर कर रही ‘सत्यप्रेम की कथा’
ऐसा नहीं है कि कार्तिक और कियारा आडवाणी ने पहली बार साथ काम किया है। इससे पहले दोनों ‘भूल-भुलैया 2’ में नजर आए थे। दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी और फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था।
60 करोड़ के बजट में बनी ‘सत्यप्रेम की कथा’ की तुलना अगर ‘भूल-भुलैया 2’ से की जाए तो यकीनन ये बॉक्स ऑफिस पर काफी पीछे है, लेकिन अगर कार्तिक की आखिरी फिल्म ‘शहजादा’ से कंपेयर करें तो ये फिल्म बेहतर साबित हुई है। ‘शहजादा’ ने वर्ल्डवाइड 47.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि इंडिया में फिल्म केवल 32.02 करोड़ ही कमा पाई थी।
इस वक्त ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सामने नहीं है कोई कॉम्पिटिशन
वहीं फिलहाल फिल्म को टक्कर देने के लिए इस वक्त सिनेमाघरों में कोई कॉम्पिटिशन नहीं है। ऐसे में कार्तिक और कियारा की ये फिल्म अकेली खिलाड़ी है। बता दें कि 7 जुलाई को फिल्म ’72 हूरें’ रिलीज हो रही है। इसके बाद ‘अजमेर 92’ भी 14 जुलाई को रिलीज हो रही है और ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जो कामयाबी रची है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आनेवाली ये फिल्में भी धमाल मचा सकती हैं।