Placeholder canvas

Kantara Box Office: कांतारा की आंधी में बॉलीवुड का निकला दम, 400 करोड़ से बस इतनी सी दूर

Kantara Box Office Collection: एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही हैं, तो वही दूसरी तरफ ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही।

फिल्म की रिलीज को लगभग डेढ़ महीना हो चुका है और ये फिल्म थिएटर में अभी भी लगी हुई है। कंतारा (Kantara Box Office) को लोग सिर्फ कन्नड़ भाषा में ही नहीं, बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं में भी खूब पसंद कर रहे । इंडिया में तो ये फिल्म शानदार बिजनेस कर ही रही है, लेकिन इसके अलावा दुनियाभर में कमाई के मामले में भी फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।

यह भी पढ़ें: TATA Tiago NRG CNG: टाटा की नई सीएनजी कार बढ़ाएगी WagonR-Celerio की टेंशन! लुक-फीचर्स सब धांसू

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से बस इतनी दूर है ‘कांतारा

कांतारा हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी अच्छी कमाई कर रही है। जल्द ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म (Kantara Box Office) 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। कांतारा ने अब तक हिंदी में टोटल 77.57 करोड़, तमिल में 8.94 करोड़, तेलुगु भाषा में 41.04 करोड़, मलयालम भाषा में 10.42 करोड़ और कन्नड़ भाषा में इस फिल्म ने अब तक 154.19 करोड़ का बिजनेस किया है।

ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस (Kantara Box Office) पर अब तक 292.16 करोड़ की नेट कमाई और 338.16 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Show छोड़ने के बाद Sunil Grover के आए बुरे दिन! सड़क किनारे मूंगफली बेच रहे

दुनियाभर में भी बज रहा कांतारा का डंका

ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म कांतारा सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म दुनियाभर में अब तक 369 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि वक्त के साथ फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर देखने को मिला। इसके बावजूद 16 करोड़ के बजट में बनी ये रीजनल फिल्म दुनियाभर में अपना डंका बजाने में सफल हुई और जल्द ही ये फिल्म 400 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म का केवल निर्देशन ही नहीं किया, बल्कि फिल्म में अपने शानदार अभिनय से भी एक्टर ने फैंस का दिल जीत लिया। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा किशोर, अच्युत कुमार, प्रमोद शेट्टी और सप्तमी गोवडा अहम भूमिका में नजर आए। फिल्म को होम्ब्ले फिल्म्स ने किया है, जिन्होंने केजीएफ भी बनाई थी।